Begin typing your search above and press return to search.

इंस्टिट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की आम बैठक में सर्वसम्मति से सन्दीप बागड़े चुने गए अध्यक्ष, सदस्यों का भी हुआ निर्वाचन

इंस्टिट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की आम बैठक में सर्वसम्मति से सन्दीप बागड़े चुने गए अध्यक्ष, सदस्यों का भी हुआ निर्वाचन
X
By NPG News

रायपुर 28 अप्रैल 2022। इंस्टिट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया(आईटीपीआई) की आम बैठक में सर्वसम्मति से सन्दीप बागड़े को क्षेत्रीय इकाई का नया अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही विभिन्न समितियों के सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ है। समिति आगामी एक वर्ष तक प्रदेश में संस्था की गतिविधियों का संचालन करेगी।

आईटीपीआई के क्षेत्रीय इकाई का उद्देश्य प्रदेश शासन व प्रशासन को नगर नियोजन एवं विकास के विभिन पहलुओं पर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण में सहायता करना है। नवा रायपुर के अटल नगर के सेक्टर 24 में आईटीपीआई के क्षेत्रीय भवन का निर्माण चल रहा है। नवम्बर माह से भवन में कार्य संचालन शुरू होगा। नीति आयोग व भारत सरकार के टाउन प्लानिंग विभाग के द्वारा करवाये गए शोध के अनुसार भारत के 8 हजार शहरो के सुनियोजित विकास के लिए 12 हजार प्लानर्स की आवश्यकता है। पर वर्तमान में सरकारी विभागों में मात्र 4 हजार प्लानर्स है जिससे आईटीपीआई के कार्यो की महत्ता बढ़ जाती है। आम बैठक में अध्यक्ष के पद पर संदीप बागड़े,सचिव के पद पर संजीव कुमार लतारे, कोषाध्यक्ष के पद पर विनीत नायर,कार्यकारी समिति म सदस्यों के लिए डॉक्टर अबीर बंदोपाध्याय, रोहित खण्डेलवाल, जाहिद अली,एमके गुप्ता, मनीष पिल्लीवार,नीतीश श्रीवास्तव,सूर्यभान सिंह ठाकुर,हिमांशु सोनबेर का निर्वाचन हुआ।

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष म लिए नीलकंठ अग्रवाल व सदस्यों में रोहित खण्डेलवाल,हिमांशु सोनबेर,नीरज वाजपेयी,राहुल पंजवानी,गौरव अग्रवाल,का निर्वाचन हुआ। प्रकाशन समिति प्रमुख डाक्टर वंदना अग्रवाल सदस्य डाक्टर पीसी ताम्रकार, आलोक त्रिपाठी, शाश्वती कर्मोकर घोष ,कैलाशपति मौर्या का निर्वाचन हुआ। कार्यशाला समिति के लिए कविता विश्वास शर्मा,सदस्यों हेतु शैलोनील साहू,आलोक त्रिपाठी,शाश्वती कर्मोकर घोष,सचिन कुमार साहू, विवेक अग्निहोत्री का निर्वाचन हुआ।

Next Story