Begin typing your search above and press return to search.

HPCL Recruitment 2025: HPCL में बंपर भर्ती शुरू! 2.8 लाख सैलरी का मौका, अभी करें आवेदन

HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Hindustan Petroleum Corporation Limited) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में 372 पदों पर पदों पर भर्तियां निकली हैं.

HPCL Recruitment 2025: HPCL में बंपर भर्ती शुरू! 2.8 लाख सैलरी का मौका, अभी करें आवेदन
X

HPCL Recruitment 2025

By Neha Yadav

HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Hindustan Petroleum Corporation Limited) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में 372 पदों पर पदों पर भर्तियां निकली हैं. जूनियर एग्जीक्यूटिव और एसोसिएट एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्ती निकली है.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने विभिन्न विभागों में 372 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. HPCL की इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट्स से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स तक के लिए कई मौके हैं. हर पद के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गयी है. उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन, बी.एससी, बी.टेक/बी.ई, एमबीए/पीजीडीएम, सीए, एम.ए या डिप्लोमा जैसी शैक्षणिक योग्यता में से कोई एक होनी चाहिए.

वेतन की बात करें तो हर पदों के लिए अलग-अलग तय किया गया है. वेतन 30,000 से लेकर 2.8 लाख तक निर्धारित है. भर्ती के लिए आवेदन 1 जून 2025 से शुरू हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार BPCL की आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी अधिसूचना को पढ़ सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • HR ऑफिसर
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ऑफिसर
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव– क्वालिटी कंट्रोल
  • अन्य वरिष्ठ ऑफिसर और मैनेजर

आवश्यक तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू - 1 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जून 2025
  • कुछ पदों के लिए अंतिम तिथि - 15 जुलाई 2025

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन, बी.एससी, बी.टेक/बी.ई, एमबीए/पीजीडीएम, सीए, एम.ए या डिप्लोमा जैसी शैक्षणिक योग्यता में से कोई एक होनी चाहिए.

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

इन पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है. हालांकि सभी पद के लिए अलग अलग उम्र तय की गयी है. वहीँ आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क की बात करें, तो आवेदकों के लिए कुल 1180 रुपये (1000 रुपये + 18% जीएसटी) शुल्क निर्धारित किया गया है. जबकि एससी/एसटी और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

सैलरी कितनी होगी

  • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, जूनियर एग्जीक्यूटिव, मैकेनिकल और क्वालिटी कंट्रोल: 30,000 - 1,20,000
  • असिस्टेंट ऑफिसर: 40,000 - 1,40,000
  • इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ऑफिसर-HR, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ऑफिसर: 50,000 - 1,60,000
  • सीनियर ऑफिसर, चीफ मैनेजर: 60,000 - 1.8 लाख
  • असिस्टेंट मैनेजर: 70,000 - 2 लाख
  • मैनेजर, मैनेजर टेक्निकल: 80,000 - 2.2 लाख
  • चीफ मैनेजर: 1 लाख - 2.6 लाख
  • डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर: 1.2 लाख-2.8 लाख

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा. CBT परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें 50 प्रश्न जनरल एप्टीट्यूड और 50 प्रश्न तकनीकी विषय से संबंधित होंगे. इसके बाद , लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, ग्रुप टास्क या ग्रुप डिस्कशन, साइकोमेट्रिक एसेसमेंट, पर्सनल इंटरव्यू और फिजिकल फिटनेस एफिशिएंसी टेस्ट होंगे.

कैसे आवेदन करें?

  • आवेदन करने के लिए HPCL की वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं.
  • ‘Careers’ सेक्शन में जाएं और ‘Current Openings’ पर क्लिक करें.
  • पद का चयन करें और Apply Online पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
  • आवेदन सबमिट करें और प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story