Begin typing your search above and press return to search.

हेरिटेज वॉक कर रायपुरियंस ने देखा अपने शहर की विरासत...

हेरिटेज वॉक कर रायपुरियंस ने देखा अपने शहर की विरासत...
X
By NPG News

रायपुर। ऐतिहासिक विरासत से आम लोगों को अवगत कराने आयोजित"हेरिटेज़ वॉक " में शामिल होकर रायपुरवासियों ने अपने शहर के गौरवशाली अतीत की जानकारी प्राप्त की। रायपुर स्मार्ट सिटी के सहयोग से अगोरा ईको टुरिज़्म ग्रुप द्वारा आयोजित इस हेरिटेज़ वॉक में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, सभापति प्रमोद दुबे , एम आई सी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल भी शामिल हुए ।

रविवार की सुबह यह हेरिटेज़ वॉक लिली चौक से शुरू हुई।

इस दौरान प्रोजेक्ट गेट आउट वॉक के शिवम् त्रिवेदी, निष्ठा जोशी ने लिली चौक, नागरीदास मंदिर, जैतूसाव मठ , पुरानी बावली, अखाड़ा और टूरी हटरी के पुराने महत्व से सभी को अवगत कराया ।इस वॉक में स्मिता अवस्थी, श्रीमती रश्मि भूरे , रायपुर स्मार्ट सिटी के सी ओ ओ उज्ज्वल पोरवाल,संस्कृति विभाग के पूर्व उप संचालक राहुल सिंह,अगोरा ईको टुरिज़्म ग्रुप के हेड भाग्येश दुबे,एन जी ओ मितान की हेड स्मितल वानखेड़े, कथाकार सृष्टि त्रिवेदी सहित रायपुर वासी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।

हेरिटेज़ वॉक में शामिल लोगों को अजय वर्मा द्वारा लिखित "हमर रायपुर " पुस्तक, रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा संकलित रायपुर के दर्शनीय स्थलों की जानकारी संबंधी मेप भी उपलब्ध करायी गयी। इस वॉक दौरान नागरिकों को रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्व सहायता समूह के सहयोग से तैयार किए गए छत्तीसगढ़ी मिलेट्स व्यंजन परोसे गए। अगोरा ईको टुरिज्म,माय हेरिटेज़ ट्रेल द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा यह हेरिटेज़ वॉक हर रविवार आयोजित होगा।

Next Story