Begin typing your search above and press return to search.

सोनपुर में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश...

सोनपुर में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश...
X
By NPG News

नारायणपुर 10 मई 2022 I कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आज अपने सोनपुर प्रवास के दौरान बाजार में लगने वाले हाट बाजार क्लीनिक योजना, सोनपुर स्वास्थ्य केंद्र और कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने हाट बाजार क्लीनिक में ईलाज कराने आये ग्रामीणों से बातचीत की और सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान कलेक्टर ने डॉक्टरों से उपलब्ध दवाईयां और पंजीयन रजिस्टर को देखा। तत्पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और आम जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने यहां गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा के लिए दिये जा रहे उपचार सेवाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए भर्ती मरीज से भी बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उन्हें दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोनपुर में पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सोनपुर में पोषण पुनर्वास केंद्र खुल जाने से सोनपुर एवं कोहकमेटा क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश कुमार ध्रुव, सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Story