Begin typing your search above and press return to search.

Health Alert: ब्लड O की तुलना इस ब्लड ग्रुप वालों में है स्ट्रोक का खतरा, इस रिसर्च में हुआ खुलासा

Health Alert: ब्लड O की तुलना इस ब्लड ग्रुप वालों में है स्ट्रोक का खतरा, इस रिसर्च में हुआ खुलासा
X
By NPG News

रायपुर I आज कल ज्यादातर लोग स्ट्रोक की वजह से कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। स्ट्रोक तब होता है जब दिमाग के एक हिस्से में ब्लड की सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसा या तो रक्त वाहिका के फटने या दिमाग की नसों में खून बहना रूकने (ब्लॉकेज) के कारण हो सकता है। स्ट्रोक से होने वाला नुकसान इस बात पर निर्भर करता है कि मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा प्रभावित हुआ है और मरीज को कितनी जल्दी चिकित्सा देखभाल मिलती है।

एक रिसर्च में ये बात साफ हो गई है कि A ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कम उम्र में स्ट्रोक आने की संभावना ज्यादा होती है, जबकि बाकी ब्लड ग्रुप की तुलना में, O वाले लोगों में ऐसा होने का जोखिम सबसे कम पाया गया।

यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन (यूएमएसओएम), बाल्टीमोर के रिसर्च में पीयर-रिव्यूड मेडिकल जर्नल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित एक लेख में ब्लड ग्रुप को कम उम्र में स्ट्रोक के जोखिम से जोड़ा है।

इस रिसर्च में पाया गया कि ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों में दूसरे ब्लड ग्रुप की तुलना में कम उम्र में स्ट्रोक होने का खतरा 18 प्रतिशत ज्यादा था। जबकि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में यह जोखिम 12 प्रतिशत से कम था।

इस रिसर्च में साफ कहा गया कि, 'कम उम्र में स्ट्रोक आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इससे मरने की संभावना ज्यादा है और कुछ लोगों में विकलांगता की संख्या बढ़ रही है। इसके बावजूद कम उम्र में होने वाले स्ट्रोक के कारणों पर बहुत कम शोध हुआ है।

अध्ययन में कम उम्र में होने वाले स्ट्रोक को 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति में होने वाले स्ट्रोक के रूप में परिभाषित किया गया है।

50 से ज्यादा संस्थानों के सह-लेखकों को सूचीबद्ध करने वाले इस अध्ययन को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स के सहयोग के साथ किया गया था।

इस शोध में पता चला है कि ब्लड ग्रुप O की तुलना में, ब्लड ग्रुप A और B वाले लोगों में थ्रोम्बोसिस होने का ज्यादा खतरा है। इस बीमारी में पैरों की पिंडलियों या निचले हिस्से में खून के थक्के स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट का कारण भी बन सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति का ब्लड ग्रुप गुर्दे की पथरी, गर्भ के समय में हाई बीपी और ब्लीडिंग होने की संभावना जैसे जोखिमों से भी जुड़ा है।

इससे पहले भी एक रिसर्च में कहा गया है कि 'ब्लड टाइप ए कैंसर होने का जोखिम ज्यादा रहता है। तो आप भी इस खबर को ध्यान में अपना ब्लड ग्रुप जानें और जीवनशैली में अहतियात बरते हुए एक अच्छी और लंबी स्वस्थ लाइफ जिएं।

Next Story