नईदिल्ली 31 मार्च 2022. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग, ऐपल, गूगल और शाओमी जैसे टॉप ब्रांड्स के रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स की सेल चल रही है. जाने कौन-सा फोन कितने सस्ते में मिल रहा है,
रीफर्बिश्ड ऐपल आईफोन 7 फ्लिपकार्ट पर 14,529 रुपये में खरीदा जा सकता है. 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले, 12MP का रियर कैमरा और 7MP का सेल्फी लेंस दिया गया है. इसमें iPhone 8 के जैसा कैमरा और स्क्रीन का शेप है, लेकिन इसमें A10 फ्यूजन प्रॉसेसर दिया गया है. यह iOS 10 पर काम करता है.
ऐपल आईफोन 6 एस का रीफर्बिश्ड गोल्ड कलर वेरिएंट 64GB फॉर्मैट में केवल 10,899 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें टच-आईडी के साथ 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले, 12MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी लेंस दिया गया है. यह आईफोन A9 चिपसेट पर काम करता है. इसका 16GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Google Pixel के इस मॉडल का 64GB मॉडल फ्लिपकार्ट से 10,789 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 5.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले और 3 XL जैसा ही रियर लेंस है लेकिन सेल्फी के लिए इसमें केवल एक 8MP सेंसर है. 3,000mAh की बैटरी के साथ, Pixel 3a क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट पर चलता है.
रीफर्बिश्ड गूगल पिक्सल 3 एक्सएल 64GB रैम के साथ 13,999 रुपये में उपलब्ध है. Pixel 3 XL में 6.3 इंच का QHD+ डिस्प्ले और 12.2MP का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें डुअल 8MP सेल्फी लेंस है. यह फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर पर काम करता है. इसे 3,430mAh की बैटरी पावर देती है.