Begin typing your search above and press return to search.

ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन एवं अफसर ऑर्गेनाइजेशंस का यूथ सम्मिट संपन्न

ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन एवं अफसर ऑर्गेनाइजेशंस का यूथ सम्मिट संपन्न
X
By NPG News

रायपुर। कल शहीद स्मारक ऑडिटोरियम रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ऑफिसर ऑर्गेनाइजेशंस के संयुक्त तत्वाधान में यूथ सम्मिट 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सबा अंजुम करीम, NFRRBO के राष्ट्रीय अध्यक्ष सगुन शुक्ला, NFRRBE के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत चौधरी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधकजी एन मूर्ति, रायपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरजीत सिंह खनूजा, दुर्ग के क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष शुक्ला एवं मुख्य प्रबंधक चित्रलेखा साहू के द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए दिलीप मुखर्जी एवं अमर शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम शुरुआत की।

करीम द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा देश की प्रगति, विकास तथा उसका उज्ज्वल भविष्य केवल तभी संभव है जब हमारे देश की युवा विचारधाराओं में मेहनती और प्रगतिशील युवा शामिल होंगे। सगुन शुक्ला द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की उत्साह, ऊर्जा और गतिशीलता का झरना है। यह हमारे देश के युवा हैं जो हमारे देश की विरासत को आगे बढ़ाने वाले हैं और विकास और उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद करेंगे। चौधरी द्वारा युवाओं को संबोधन देते हुए कहा आज का युवा बल, आशा और कल का नेता है, क्योंकि वे बड़े पैमाने पर हमारे समुदाय, समाज और देश का चेहरा हैं। मूर्ति द्वारा कहा गया संस्था और संघ दोनों एक साथ मिलजुलकर कार्य करें। खनूजा द्वारा भी युवाओं को एक जोश से भर दिया और कहा संस्था और संगठन के विकास के लिए अविरत रूप से काम करना चाहिए। युवाओं को अपने समाज में एक सार्थक परिवर्तन लाने के लिए अपने मस्तिष्क के रचनात्मकता, ताकत और कौशल को लागू करना चाहिए और कहा कि आज के युवा कल के अच्छे नेता बन सकते हैं ।

इसी कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का चुनाव किया गया। जिसमें कर्तव्य सक्सेना को महासचिव, सुधीर शर्मा को उपाध्यक्ष के साथ ही सागर परीदा को कार्यकारी महासचिव, रमेश सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, विनय शर्मा एवं शहरी अमरेंद्र कुमार सिंह को सहायक महासचिव, तथा रवि कुमार जैन को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया एवं पूर्व कर्मचारी संघ के महासचिव युवा नेता रौनक त्रिपाठी को विदाई दी गयी। रवि जैन द्वारा अंत मे सभा मे सम्मिलित देश भर से आये समस्त अथितियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया ।

Next Story