Begin typing your search above and press return to search.

Ghadi Ki Shubhta ki Pahchan: घड़ी को लेकर लापरवाही आपको डाल सकता है फेरे में, जानिए घर में लगाने पर किस पर का रखना होगा ध्यान

Ghadi Ki Shubhta ki Pahchan: घड़ी को लेकर लापरवाही आपको डाल सकता है फेरे में, जानिए घर में लगाने पर किस पर का रखना होगा ध्यान
X
By Sandeep Kumar

Ghadi Ki Shubhta ki Pahchan: घड़ी का वास्तुशास्त्र में घर की दक्षिणी दिशा को यम की दिशा मानी जाती है। इसके साथ ही इस दिशा को ठहराव की दिशा भी माना जाता है। जो भी व्यक्ति घर की इस दिशा में घड़ी लगाते हैं, उनके जीवन में प्रगति के अवसर धीमे हो जाते हैं। इस दिशा का सम्बन्ध घर के मुखिया से भी जुड़ा होता है। ऐसा करने से मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

घड़ी की अशुभता की पहचान

• घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाना शुभ नहीं माना जाता है। इससे घर से बाहर आते-जाते समय कई तरह की नकारात्मक उर्जा का प्रभाव घड़ी पर पड़ता है। इस वजह से घर के सदस्यों को तनाव के साथ ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

• घड़ी को घर की पूर्व, पश्चिम या उत्तर किसी भी दिशा में लगाना अच्छा होता है। घर की पूर्व दिशा में घड़ी लगानें से घर का वातावरण शुभ और प्यार भरा बना रहता है। घर की पक्षिम दिशा में घड़ी लगाने से नए अवसरों की प्राप्ति होती है। उत्तर दिशा में घड़ी लगानें से आर्थिक नुकसान नहीं होता है।घर में बंद घड़ी रखने से नकारात्मक उर्जा में बढ़ोत्तरी होती है और सकारात्मक उर्जा धीरे-धीरे कम होने लगती है। इसी वजह से घर में पड़ी बंद घड़ी को तुरंत ठीक करवा लें या उसे कबाड़ी में फेंक दें। घर में रखी हुई घड़ियों पर धूल भी ना जमने पाए, इस बात का भी ध्यान रखें।

• कुछ लोगों की आदत होती है कि वह अपनी हाथ में पहनी जानें वाली घड़ी को सोते समय अपने तकिये के नीचे रखकर सो जाते हैं। ऐसा करना वास्तु के नियमों के खिलाफ माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति के स्वाभाव पर नकारात्मकता हावी होने लगती है और उसका स्वाभाव बदलने लगता है।

• पेंडुलम वाली घड़ियों को शुभ माना जाता है। यह इंसान के बुरे समय को बहुत ही जल्दी दूर कर देती हैं। पेंडुलम वाली घड़ियाँ तरक्की के नए अवसर लाती हैं। पेंडुलम वाली घड़ियों को भी घर की उत्तर, पूर्व या पक्षिम दिशा में ही लगाना चाहिए।

• पेंडुलम वाली घड़ियों को ड्राइंग रूम में लगाना शुभ माना जाता है।समय से आगे पीछे चलने वाली घड़ियों को अच्छा नहीं माना जाता है। कुछ लोग अपनी घड़ियों का समय आगे या पीछे करके रखते हैं, जो गलत है। ऐसी घड़ियाँ व्यक्ति के लिए जीवन में हार या नुकसान का कारण बनती है। इसलिए भूलकर भी घड़ी के समय के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story