Begin typing your search above and press return to search.

जनसेवा अभेद आश्रम चिटकवाईन में निशुल्क चिकित्सा शिविर और चश्मा वितरण शिविर सम्पन्न..

जनसेवा अभेद आश्रम चिटकवाईन में निशुल्क चिकित्सा शिविर और चश्मा वितरण शिविर सम्पन्न..
X
By Sandeep Kumar

नारायणपुर कुनकुरी। जनसेवा अभेद आश्रम, चिटकवाईन, नारायणपुर कुनकुरी में गत 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को अघोर परिषद ट्रस्ट, नारायणपुर एवं बाबा भगवान राम ट्रस्ट, सोगडा, जशपुर के तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों के नेत्र परीक्षण की भी व्यवस्था थी तथा आवष्यकतानुसार मरीजों को पावर वाले चष्में भी वितरित किये गये।

शिविर का शुभारम्भ प्रातः 10ः30 बजे ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव राम द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर पूजन-आरती के पष्चात् नारियल फोडकर किया गया। तत्पष्चात् उनके द्वारा शिविर का निरीक्षण कर सभी चिकित्सकों से मुलाकात कर व्यवस्था की समीक्षा करने के पष्चात् शिविर प्रारम्भ हुआ जो कि अनवरत सायं 6ः30 बजे तक चलता रहा। शिविर में कुल 1245 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें अन्य रोगों के 658 एवं नेत्र रोग के 587 मरीज थे। नेत्र रोगों के कुल 587 मरीजों का परीक्षण कर 557 मरीजों को पावर वाले चष्में वितरित किये गये, वहीं 41 मरीज मोतियाबिन्द के पाये गये जिन्हें जिला चिकित्सालय जषपुर में जाकर आॅपरेशन कराने की सलाह दी गयी। शिविर में प्रमुख रूप से डाॅ सुधीर सिंह, जनरल फिजिषियन धनबाद, डाॅ एसएन सिन्हा, जनरल फिजिषियन राँची, डाॅ रंजन नारायण, हृदय रोग चिकित्सक राँची, डाॅएके सिंह, जनरल फिजिषियन अम्बिकापुर, डाॅ एसपी सिंह, दन्त रोग चिकित्सक प्रयागराज, डाॅ अविनाश, दन्त रोग चिकित्सक गुमला, डाॅ यूपी0 सिंह, शिशु रोग चिकित्सक प्रयागराज, डाॅ सुशिल मिश्रा, होमियोपैथ अम्बिकापुर, डाॅ अर्पण सिंह, डायबिटोलाजिस्ट अम्बिकापुर, डाॅ आरके सिंह, जनरल सर्जन जषपुर, डाॅ अभिषेक सिंह, जनरल सर्जन अम्बिकापुर, डाॅ कमला मिश्रा, स्त्री रोग चिकित्सक प्रतापगढ, डाॅ अर्पणा सिंह, स्त्री रोग चिकित्सक अम्बिकापुर, एवं नेत्र परीक्षण हेतु टीपी कुषवाहा, एल0पी0 मांझी, सविता नन्दे, जषपुर ने अपनी सेवायें प्रदान कीं। शिविर मरीजों के ब्लड शुगर परीक्षण की भी व्यवस्था थी।

षिविर में नारायणपुर, बलिया, बछरांव, बुटंुगा, कैलूंगा, घाट तराई, सिहाईडांड, जोराजाम, साहीडांड, केराटोली, बेने, कजरा, बासनताला, हस्तिनापुर, बेनेचटकपुर, बनकोम्बो, बगीचा, आदि अन्य ग्रामों से मरीज अपनी चिकित्सा हेतु षिविर में आये थे। षिविर को सफल बनाने में लवकुश, आनन्द चैहान, संजय कुशवाहा, हलधर, अनिल बागे, शम्भू षाडंगी, गंगा शाहदेव, शशिभूषण मिश्रा, शशिभूषण शाहदेव, रामकेश्वर बन्दे, रेवत बन्दे, आदित्य चौहान, कुशल चौहान, दिलीप एवं गणेश यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

उल्लेखनीय है कि पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी के निर्देषन में बाबा भगवान राम ट्रस्ट के द्वारा चक्षु अभियान विगत वर्षों से संचालित किया गया है जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःषुल्क पावर वाले चष्में वितरित किये जाते हैं। इस अभियान में अभी तक 7751 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 4826 मरीजों को पावर वाले चश्में वितरित किये जा चुके हैं। अभी आगामी महीनों में भी ऐसे अनेक शिविर आयोजन कराने की ट्रस्ट की योजना है। षिविर में समूह षाखा गुमला के अजय प्रसाद, अजय सिन्हा, आश्रम कुमार, कृष्ण कुमार बबलू, उदय गुप्ता संजय महापात्र, अंजय कुमार, विजय सिन्हा, गौरी षाडंगी, बगीचा से अवधूत गुप्ता एवं डाॅ बीएन द्विवेदी, राजपुर ने रोगी पंजीयन एवं दवा वितरण के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया, वहीं बगीचा के भगवान गुप्ता, शंकर गुप्ता, लाला गुप्ता, एवं जषपुर के संतोष मिश्र, अखिलेख यादव, संजय अखौरी, सौम्या अखौरी ने अन्य कार्यों में सराहनीय सहयोग किया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story