
रायपुर 11 अप्रैल 2022। मेडिशाईन हाॅस्पिटल, पूरे छत्तीसगढ़ व आस-पास के अंचल मे, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप मे जाना पहचाना नाम है, जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सको का लाभ मरीजों को मिलता है। इसी क्रम में मेडिशाईन हाॅस्पिटल द्वारा 14 अप्रैल को 10 से 4 बजे तक नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। हृदय के मरीजों को जिन्हे हार्ट अटैक, सांस फूलना, सीने में दर्द, उच्च रक्तचाप, घबराहट, धड़कन का बढ़ना, ब्लड प्रेशर का बढ़ना या घटना, बिना किसी वजह के पसीना आना, जन्मजात हृदय रोग, हृदय का वाल्व खराब होने जैसी समस्याओं से परेशानी है, वे इस शिविर का लाभ उठा सकते है। इस शिविर मरीजों की जाँच हेतु विशेष पैकेज उपलब्ध है जिसमें एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जाच में 20% की छूट का लाभ उन्हे मिलेगा। विशेष रूप से, ईको, टीएमटी, ईसीजी के पैकेज में, 4250/- के बदले मात्र 1400/- एवं ईको, टीएमटी, ईसीजी, एचबीए 1 सी, लिपिड प्रोफाईल, टी3 टी4 टीएसएच के पैकेज में 6450/- के बदले मात्र 2200/- लगेगा। इस शिविर मे भाग लेने अग्रिम पंजीयन हेतु मो. 7880003497 पर, इच्छुक मरीज कॉल कर सकते है।
