Begin typing your search above and press return to search.

Foreign portfolio investment: 2023 में एफपीआई ने करोड़ो का निवेश किया

Foreign portfolio investment: 2023 में एफपीआई ने करोड़ो का निवेश किया
X
By SANTOSH

Foreign portfolio investment: New Delhi: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके. विजय कुमार का कहना है कि दिसंबर में प्रवाह में तेज बढ़ोतरी के कारण वर्ष 2023 में एफपीआई द्वारा भारी निवेश देखा गया है।

उन्होंने कहा, ''एफपीआई प्रवाह, जो पिछले 3 महीनों में निगेटिव था। दिसंबर में 66,134 करोड़ रुपये की कुल खरीद के साथ तेजी से पॉजिटिव हो गया है। इस आंकड़े में स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए खरीदारी और प्राथमिक बाजार में निवेश शामिल है। 2023 में कुल एफपीआई प्रवाह 1,71,106 करोड़ रुपये है।''

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट के कारण एफपीआई की रणनीति में अचानक बदलाव आया है। दिसंबर में एफपीआई वित्तीय सेवाओं में बड़े खरीदार थे, जो दिसंबर में इस खंड के लचीलेपन को बताता है। एफपीआई ने ऑटो, पूंजीगत सामान और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी खरीदारी की।

उन्होंने कहा, 2024 में अमेरिकी ब्याज दरों में और गिरावट देखने की उम्मीद है। इसलिए एफपीआई द्वारा 2024 में भी अपनी खरीदारी बढ़ाने की संभावना है, खासकर आम चुनावों से पहले 2024 के शुरुआती महीनों में।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story