बिलासपुर 31 दिसम्बर 2021। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 31.12.2021 को 2 अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी गयी। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी सभाकक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी.शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त/कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल, महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण/सीएसआर) के.एस. जार्ज की मौजूदगी में महेश्वर यादव वरीय प्रबंधक खान सुरक्षा एवं बचाव विभाग एवं रामप्रताप शुक्ला कार्यालय अधीक्षक विक्रय एवं विपणन विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व सविता निर्मलकर सहायक प्रबंधक (राजभाषा/जनसंपर्क) ने निभाया। कार्यक्रम संयोजन एवं पर्यवेक्षण में महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण/सीएसआर) के.एस. जार्ज व टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।