Begin typing your search above and press return to search.

इज ऑफ लिविंग-2022 सर्वे: बूढ़ातालाब में कवि गोष्ठी, ओपन माईक व लोक संझा का आयोजन 3 दिसंबर से

इज ऑफ लिविंग-2022 सर्वे: बूढ़ातालाब में कवि गोष्ठी, ओपन माईक व लोक संझा का आयोजन 3 दिसंबर से
X
By NPG News

रायपुर। निवास योग्य शहरों की रैंकिंग में अपने शहर की सुविधाओं के संबंध में नागरिक अपना फीडबैक दें रहे हैं। आम लोगों को इस सर्वेक्षण के संबंध में प्रेरित करने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. 3 और 4 दिसंबर 2022 की शाम बूढ़ातालाब में सांस्कृतिक आयोजन कर रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत आयोजित होने वाले कवि गोष्ठी व ओपन माईक कार्यक्रम में सभी आयुवर्ग के लोग सम्मिलित हो सकेंगे।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर निवास योग्य उत्तम शहरों की रैंकिंग के लिए होने वाले "इज ऑफ लिविंग-2022" सर्वेक्षण की शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित वेब लिंक http://eol2022.org पर जाकर या क्यूआर कोड स्कैन कर हर नागरिक अपनी राय प्रश्नावली पर दर्ज कर सकता है। इस बार फीडबैक देने वाले हर नागरिक को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी सर्वेक्षण पूर्ण करते ही जारी किए जा रहे हैं। 2019 में हुए निवास योग्य उत्तम शहरों के सर्वेक्षण में स्मार्ट सिटी रायपुर को नागरिकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर सातवां स्थान प्राप्त हुआ था, अब इस सर्वेक्षण में भी बेहतर रैंकिंग के लिए रायपुरवासी अपना फीडबैक दे रहे हैं।

"इज ऑफ लिविंग-2022" के सर्वेक्षण में इस बार विभिन्न नागरिक सुविधाओं से जुड़े 17 प्रश्न पूछे जा रहे है, ये प्रश्न रायपुर शहर के सार्वजनिक परिवहन, आवास, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, मनोरंजन, रोजगार, स्वच्छता, प्रदूषण आदि से जुड़ी है। इस सर्वेक्षण में देश के महत्वपूर्ण नगरीय निकाय भाग ले रहे है।

Next Story