
रायपुर,9 मई 2022। प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाइटी के नवनिर्वाचित पधाधिकारियो का कल शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। परंपरागत मेडल की अदलाबदली के बाद भूतपूर्व डीन एवं पूर्व कुलपति डाक्टर आभा सिंह क़े हाथों नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाक्टर तबस्सुम दल्ला की ताजपोशी की गई । डाक्टर तबस्सुम दल्ला द्वारा नई कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारियों के परिचय के बाद विधिवत शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ।
सोसाययटी की निर्वतमान अध्यक्ष ने विगत वर्ष के कार्यकलापो की जानकारी दी ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पूर्व कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए आगत वर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत की
इस अवसर पर निरंतर चिकित्सा शिक्षा पर आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करते हुए डाक्टर आभा सिंग़ , डाक्टर आशा जैन और मुंबई से पधारीं फ़ेडरेशन की चेयरमेन डाक्टर बेला भट्ट ने प्रसूति विज्ञान में सोनोग्राफ़ी की उपयोगिता पर अपने आलेख प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर डाक्टर ज्योति जयसवाल एवं डाक्टर मनोज चेलानी को उनकी उपलब्धियों पर बधाई के साथ साधुवाद दिया गया।
अंत में सोसाइटी की सचिव डाक्टर मोनिका पाठक क़े धन्यवाद प्रस्ताव के बाद समारोह सम्पन्न हुआ।
