दंतेवाड़ा 22 मई 2022। दंतेवाड़ा जिले ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले के डैनेक्स नवा गारमेन्ट फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं ने 11 हजार मीटर की चुनरी दंतेश्वरी माई जी को अर्पित करने बड़ी उत्साह के साथ तैयार की। फैक्ट्री की 300 महिलाओं ने अपनी महेनत एवं लगन से 11 हजार मीटर की चुनरी एक हफ्ते में तैयार की है। जिसे आज लोगों ने जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए माई दंतेश्वरी मंदिर से भैरमबाबा मंदिर होते हुए कतियारास से परीभ्रमण किया। जय मॉ दंतेश्वरी की जय कारे से पूरा दंतेवाड़ा जिला भक्तिमय हो गया। माई दंतेश्वरी की चुनरी परीभ्रमण कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक देवती महेन्द्र कर्मा, छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि विमल सुराना एवं जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अबिनाश मिश्रा सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं नागरिकगण बड़ी उत्साह के साथ शामिल हुए।
Begin typing your search above and press return to search.
Next Story