Begin typing your search above and press return to search.

CREDAI Property Expo: क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में लकी ड्रा विजेताओं के नाम घोषित...

CREDAI Property Expo: आने वाले साल में और बेहतर काम करने का क्रेडाई ने दिलाया भरोसा, फ्यूचर के हिसाब से बनाएँ कॉलोनी, बिल्डर्स - विधायक सोनी

CREDAI Property Expo: क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में लकी ड्रा विजेताओं के नाम घोषित...
X
By Gopal Rao

CREDAI Property Expo: रायपुर। क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रापर्टी एक्सपो 2025 का छठा संस्करण शानदार रिस्पांस के साथ संपन्न हुआ। काफी बड़ी संख्या में प्रापर्टी बायर्स ने बुकिंग कराई। आने वाले साल में और बेहतर ढंग से आयोजन करने का संकल्प लेकर, क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर लकी ड्रा के विजेताओं के नाम घोषित किए गए और एक्सपो में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमैन नवनीत अग्रवाल और को-चेयरपर्सन संजना बघेल ने प्रापर्टी एक्सपो के सफल आयोजन के लिए सभी बिल्डर्स, स्टॉल होल्डर्स, बैंकर्स और अन्य सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नवनीत अग्रवाल ने क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर कहा कि इन तीन दिनों में हमने केवल एक्सपो ही सेलिब्रेट नहीं किया बल्कि इससे कई बातें सीखी भी हैं। जो अनुभव मिले हैं, उनसे प्रेरणा लेकर बायर्स को हम और अच्छा काम करने का आश्वासन देते हैं। आने वाले साल के लिए हमें इस आयोजन से ऊर्जा मिली है।


क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो की क्लोजिंग सेरेमनी के अतिथि विधायक सुनील सोनी ने बिल्डरों से यह अपेक्षा जताई कि रायपुर को महानगर बनाने में आप सब योगदान दे रहे हैं, तो अपने प्रोजेक्ट में वे सभी सुविधाएँ दें ताकि आने वाली पीढ़ी आपके काम को याद रखे। ड्रेनेज, पानी, बिजली, सड़क जैसी व्यवस्था को भविष्य के हिसाब से बनाएँ। हम महानगर मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, नागपुर की बात करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मैनपावर रायपुर में है। रायपुर को महानगर का स्वरूप देना है तो अच्छे फ्लैट, अच्छी कॉलोनियाँ बनाएँ। यदि सुविधाएँ देंगे तो लोग आपकी प्रॉपर्टी भी खरीदेंगे। आने वाले समय में रायपुर से जोड़कर दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव तक बड़ा प्राधिकरण बनेगा। तब आपकी माँग और बढ़ जाएगी। आने वाले दिनों में ट्रैफिक की समस्या और बढ़ने वाली है इसलिए कॉलोनियों का निर्माण करते समय इसका भी ध्यान रखें।

विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो जैसे आयोजन से लोग योजना बनाकर अपना मकान खरीद सकते हैं। बाहर से आने वाले लोगों के बीच एक आकर्षण होता है कि कैसा है रायपुर। इस शहर और राज्य को अग्रणी बनाने में आप लोगों का योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए सर्वसुविधायुक्त मकान आप उपलब्ध कराएँ।

सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो के सहयोगियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिनमें पॉपुलर पेंट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, टेक लिफ्ट्स, जगुआर, नेचर टच, माय एफएम, एसवीए, ईशा किचन्स, आरएलवीटी, माहेश्वरी पब्लिसिटी सर्विस, तेजेश मुखर्जी, वाया मीडिया प्रमुख रूप से शामिल रहे।

लकी ड्रा के विजेता

  • प्रेस्टीज चिमनी - नवरतन अरवालिया (सिल्वर ओक)
  • मर्फी कॉफी मशीन - राजेश साहू (गोल्फ ग्रीन फेज 1)
  • केंट आरओ - सूर्या चंद्राकर (वालफोर्ट ग्रुप)
  • बजाज गीजर - राकेश टोडेकर (वेदांता वाटिका)
  • मर्फी माइक्रोवेव - क्रांति कुमार राठौर (रहेजा अंबारा)
  • पैनासोनिक वेट ग्राइंडर - अभय दुबे (स्वास्तिक रॉयल एवेन्यू)
  • प्रेस्टीज गैस स्टोव - लक्ष्मीमणी कुजूर (वेदांता सिटी फेज 2)


Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story