Begin typing your search above and press return to search.

CEO Rajesh Singh Rana: क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा ने बिलासपुर-कोरबा क्षेत्र के सौर संयंत्रों का किया गया औचक निरीक्षण...

CEO Rajesh Singh Rana: क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा ने बिलासपुर-कोरबा क्षेत्र के सौर संयंत्रों का किया गया औचक निरीक्षण...

CEO Rajesh Singh Rana: क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा ने बिलासपुर-कोरबा क्षेत्र के सौर संयंत्रों का किया गया औचक निरीक्षण...
X
By Gopal Rao

CEO Rajesh Singh Rana: बिलासपुर-कोरबा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं क्रेडा अध्यक्ष माननीय भूपेन्द्र सवन्नी जी के मंशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा द्वारा सत्त रूप से किया जा रहा है। इस जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओं, क्रेडा द्वारा दिनांक 22.07.2025 को बिलासपुर संभाग के बिलासपुर जिलें के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना ,सौर सुजला योजना, इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।


सर्वप्रथम सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा जिला बिलासपुर के ग्राम लोखण्डी में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स चौधरी इलेट्रॉनिक्स द्वारा सौर सुजला योजना फेस-09 योजनांतर्गत स्थापित हितग्राही प्रशांत जैन के यहॉ स्थापित 03 एच.पी. सबमर्सिबल सौर पम्प का निरीक्षण किया गया, जहॉ कृषक द्वारा क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प के मदद से अपने खेत में धान का फसल लगाया साथ ही कृषक के खेत का देखरेख कर्ता राजू कोरी द्वारा क्रेडा सी.ई.ओ. को बताया की वह संयंत्र की मॉनीट्रिंग अपने मोबाईल में RMS तकनीक के माध्यम से कर रहे है। जिसकी सहायता से संयंत्र की क्षमता की जानकारी, आज संयंत्र से कितना पानी निकला है साथ ही संयंत्र द्वारा अबतक कितना कार्बन उत्सर्जन कियास गया है इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी गई, हितग्राही द्वारा क्रेडा के संयंत्र पाकर अपनी खुशी जाहिर की गई है।


इसके उपरांत राणा द्वारा कोटा विकासखण्ड के ग्राम जाली में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स स्पेसलीटी प्रोडक्ट द्वारा जल जीवन मिशन फेस-01 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, जिस पर वहॉ उपस्थित ग्रामवासी श्रीमती पार्वती केंवट, प्रीति केंवट एवं शुभम केंवट से बातचीत किया गया जिसके दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि संयंत्र का पानी केवल 36 लोगां के घरों तक पाईप लाईन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पहुंच रही है साथ ही संयंत्र में किसी भी प्रकार की समस्या नही होने की जानकारी दी गई।

तदोपरांत सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा जिला कोरबा पाली विकासखण्ड के ग्राम हारनमुण्डी कदमपारा में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स स्पेसली प्रोडक्ट द्वारा जल जीवन मिशन फेस-01 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे सोलर पम्प कार्यशील पाया गया। वहॉ उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की गई, उनके द्वारा यह अवतग कराया गया कि उक्त संयंत्र से लगभग 35 घरों में पाईप लाईन के माध्यम से सुबह शाम पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है जिससे वे बहुत खुश है। जिस पर क्रेडा सी.ई.ओ. राणा द्वारा वहॉ उपस्थित ग्रामीणों राजेश कुमार, रामभजन, दुबराज सिंह, रोहित एवं अन्य ग्रामवासियों से महतरी वंदन योजना, गांव में संचालित पाठशाला एवं धान खरीदी के पैसा प्राप्त हुई है या नही इसकी जानकारी ली गई जिस पर सभी ग्रामवासियों द्वारा शासन की इन योजनाओं का वे लाभ ले रहे है और उन्होने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करने हुए अपनी खुशी जाहिर की ।


तत्पश्चात् राणा द्वारा कटघोरा विकासखण्ड ग्राम रंजना में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित हितग्राही जगेश्वर मरकाम के यहॉ स्थापित 03 एच.पी. सबमर्सिबल सौर पम्प का निरीक्षण किया गया, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहॉ स्थापित सौर संयंत्र स्थापना के बाद से अब तक यह सुचारू रूप से कार्यशील है। उनसे यह पुछे जाने पर कि इस सोलर पम्प में किसी प्रकार की समस्या आने पर आप क्या करोगे? इस रंजन द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा सौर समाधान एप्प डाउनलोड किया गया है, जिसकी मदद से मै सोलर पम्प में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हूॅ। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. राणा द्वारा वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को सौर समाधान एप्प के अधिकाधिक प्रचार के निर्देश दिये।


सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा जिला कोरबा पोड़ी विकासखण्ड के ग्राम मड़ई में क्रेडा द्वारा स्थापित 1.2 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध विभिन्न मेडिकल उपकरण उक्त संयंत्र से संचालित किये जा रहा है, साथ ही बिजली बंद होने पर भी बाधारहित मरीजों का उपचार किया जाता है। वहॉ उपस्थित अस्पताल के प्रभारी डॉ. अल्फा इक्का द्वारा बताया गया कि सोलर पॉवर प्लांट के माध्यम से ईलाज में उपयोग आने वाले विभिन्न इलेक्ट्रानिक संयंत्र का उपयोग किया जा रहा है, एवं इससे हमे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ती मिल रही है, एवं इससे हम बहुत खुश है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

राणा द्वारा निरीक्षण उपरांत वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे- जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मॉस्ट संयंत्र , सोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण करावे।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story