Begin typing your search above and press return to search.

प्रतिबंधित प्लाॅस्टिक रखने वालों के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 100 किलो से अधिक प्लाॅस्टिक जब्त,32 हजार जुर्माना

प्रतिबंधित प्लाॅस्टिक रखने वालों के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 100 किलो से अधिक प्लाॅस्टिक जब्त,32 हजार जुर्माना
X
By NPG News

बिलासपुर- सवेरे नगर निगम के नवपदस्थ कमिश्नर कुणाल दुदावत के सिंगल यूज प्लाॅस्टिक के खिलाफ मुहिम चलाने के निर्देश के बाद निगम की टीम ने सभी जोन में 39 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 102.5 किलो प्रतिबंधित प्लाॅस्टिक जब्त किया और जुर्माने के तौर पर 32 हजार रूपये वसूल किए।

प्रतिबंधित होने के बावजूद स्वच्छता तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लाॅस्टिक का उपयोग अभी भी कुछ लोगों द्वारा छुपकर किया जा रहा है जिसके ख़िलाफ कार्रवाई करने के निर्देश निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा निगम अधिकारियों को दिया गया जिसके परिपालन में उपायुक्त राजेंद्र पात्रे के नेतृत्व में नगर निगम के स्वास्थ्य, राजस्व और अतिक्रमण शाखा तथा पर्यावरण विभाग द्वारा नूतन चौक सरकंडा, सकरी, व्यापार विहार, तिफरा, उस्लापुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सिंगल यूज़ प्लाॅस्टिक रखने वाले दुकानों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान निगम की टीम द्वारा व्यापारियों और आमजनों को प्लाॅस्टिक के उपयोग की जगह कपड़े का थैला या जूट से बने थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कपड़े या जूट से बने थैला अपनाएं-कमिश्नर

निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने शहर के व्यापारियों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा की सिंगल यूज़ प्लाॅस्टिक से हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचता है,इसलिए प्लाॅस्टिक की जगह कपड़े से निर्मित या जूट के थैले का प्रयोग करें और पर्यावरण को बचाएं तथा आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ्य भविष्य दें।

Next Story