Begin typing your search above and press return to search.

दीपका क्षेत्र में फ़ील्ड विज़िट पर सीएमडी एसईसीएल...

दीपका क्षेत्र में फ़ील्ड विज़िट पर सीएमडी एसईसीएल...
X
By NPG News

रायपुर 30 मार्च 2022 I सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज फ़ील्ड विज़िट पर दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे। दीपका के डिस्पैच संबंधी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन (critical analysis) करते हुए वे स्वयं साइलो व एमजीआर गए तथा पूरी प्रक्रिया को देखते हुए बेहतर, त्वरित तथा भविष्य की अपेक्षाओं के अनुरूप डिस्पैच के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

दीपका मेगा प्रोजेक्ट में हाल के दिनों में सीएमडी एसईसीएल का यह दूसरा दौरा था। कोयला उद्योग में केंद्रीय श्रम संगठनों के दो दिवसीय हड़ताल के तत्काल बाद तथा नए वित्तीय वर्ष के आरम्भ से पूर्व सीएमडी एसईसीएल के फ़ील्ड विज़िट से एरिया टीम में उत्साह का संचार हुआ है। हालिया समय में, दीपका मेगा प्रोजेक्ट द्वारा लगातार एक लाख टन से अधिक के दैनिक उत्पादन का योगदान दिया जा रहा है।

Next Story