Begin typing your search above and press return to search.

मुख्यमंत्री 22 वां वसुंधरा सम्मान प्रदान करेंगे लीलाधर मंडलोई को, 14 को मुख्यमंत्री निवास में आयोजन

मुख्यमंत्री 22 वां वसुंधरा सम्मान प्रदान करेंगे लीलाधर मंडलोई को, 14 को मुख्यमंत्री निवास में आयोजन
X
By NPG News

रायपुर । महात्मा गांधी की परिकल्पना के विनम्र ग्राम सेवक कीर्ति शेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति मे स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान रविवार 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुविख्यात कवि, लेखक,संपादक लीलाधर मंडलोई को प्रदान करेंगे।संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा एवं चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन का यह निरंतर 22 वां आयोजन है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, सचिव मुमताज ने बताया कि स्व.देवीप्रसाद चौबे की 46 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को देश के सुप्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार विष्णु नागर " पत्रकारिता की परम्परा एवं वर्तमान परिदृश्य " विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे।समारोह में कला, साहित्य एवं संस्कृति की मासिक पत्रिका क।ति बहुमत तथा लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा के अगस्त अंक का लोकार्पण भी होगा।प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चुनिंदा लेखक पत्रकार एवं सम्पादक समारोह में उपस्थित रहेंगे।

Next Story