Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: जन समस्या निवारण शिविर में पहुँचे उप मुख्यमन्त्री अरुण साव, खूबचंद वार्ड के विकास के लिए नगर निगम को 1 करोड़ अनुदान की घोषणा...

Chhattisgarh News: रायपुर में सुविधाओं के विस्तार में पैसों की कमी नहीं होगी, खूबचंद वार्ड के विकास हेतु नगर निगम को 1 करोड़ अनुदान की घोषणा...

Chhattisgarh News: जन समस्या निवारण शिविर में पहुँचे उप मुख्यमन्त्री अरुण साव, खूबचंद वार्ड के विकास के लिए नगर निगम को 1 करोड़ अनुदान की घोषणा...
X
By Gopal Rao

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में पहुँचें उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार नागरिक सुविधाओं को हर घर तक पहुँचाने संकल्पों के साथ काम कर रही है एवं हर घर तक सेवाओं के पहुँच में राशि की कोई कभी नहीं होने दी जाएगी। नगर निगम रायपुर द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़ा के अन्तर्गत आज चँगोराभाठा सहित चार स्थानों पर शिविर का आयोजन कर नागरिकों के आवेदनों का निराकरण किया गया। साव ने खूबचंद वार्ड क्रमांक 68 में विकास कार्यों हेतु 1 करोड़ रू की राशि देने की घोषणा भी की है। इस शिविर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल , नगरीय प्रशासन के संचालक कुंदन कुमार ,कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर। निगम कमिश्नर अविनाशं मिश्रा, सहित नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, पार्षद मृत्युंजय दूबे भी शामिल हुए।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री साव ने नगर निगम सुविधाओं से जुड़े ह्वाट्सऐप चैट बॉट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। अब नागरिक प्रॉपर्टी टैक्स या कर पटाने व अन्य सेवाओं के लिए ह्वाट्सऐप सेवा का लाभ ले सकेंगे । इस कार्यक्रम में साव ने नागरिकों को नवीन राशन कार्ड, स्व सहायता समूहों को लोन राशि ,प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र देने के साथ उत्कृष्ट कार्य कर रहे सफ़ाई मित्रों का सम्मान किया।


अपने संबोधन में साव ने कहा कि रायपुर के विकास में राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और नागरिकों तक बुनियादी सुविधाओं के साथ सेवाओं का त्वरित लाभ पहुँचाने ठोस पहल किए जाएँगे । नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने रायपुर सहित हर नगरीय निकाय में नागरिक सुविधाओंके विस्तार के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए साव के प्रति आभार व्यक्त किया । कलेक्टर सिंह ने कहा कि पूरे ज़िले में नागरिकों के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं एवं शिविरों के संपन्न ही जाने के बाद दस दिन के भीतर लंबित सभी आवेदनों की समीक्षा की जायेगी। आयुक्त मिश्रा ने कहा कि ज़्यादातर आवेदन राशन कार्ड , आधार ,श्रम पंजीयन से संबंधित है एवं 80 फ़ीसदी आवेदन शिविर स्थल पर निराकृत किए जा रहे हैं ।


शिविर में साब ने ज़रूरतमंदों को ट्राई साइकिल, छड़ी प्रदान किया एवं महिला बाल विकास विभाग के अन्ना प्रासन व पोषण से जुड़े गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए ।


रविवार को चंगोराभाठा सहित गुढ़ियारी, मठपुरैना, आदर्श नगर में भी शिविर आयोजित हुए जिनमें 1209 आवेदन प्राप्त हुए और 940 आवेदन मौक़े पर निराकृत किए गए। रायपुर में अब तक 59 शिविर आयोजित किए गये हैं, जिनमें 16212 आवेदन मिले जिसमें से 13022 निराकृत हो चुके हैं।


इस तरह 80 प्रतिशत आवेदन का निराकरण शिविर स्थल पर ही हो चुका है ।सोमवार को शिविर का आयोजन गुढ़ियारी, शंकर नगर , ढीमर भवन महराजबंध, सियान सदन टाटीबंध, तेलीबांधा सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story