Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Housing Board: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की योजनाओं में रिफॉर्म एवं हितग्राही के सुविधा मूलक प्रावधानों को शामिल करने समीक्षा...

Chhattisgarh Housing Board: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की योजनाओं में रिफॉर्म एवं हितग्राही के सुविधा मूलक प्रावधानों को शामिल करने समीक्षा...

Chhattisgarh Housing Board: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की योजनाओं में रिफॉर्म एवं हितग्राही के सुविधा मूलक प्रावधानों को शामिल करने समीक्षा...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh Housing Board: रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल मुख्यालय में आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने की। बैठक में मंडल के आयुक्त अवनीश कुमार शरण पाई तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों एवं संपदा अधिकारियों द्वारा विगत् 06 माह में मण्डल के राशि रु. 435 करोड़ की 2230 संपत्तियों के रिकार्ड ब्रिकी तथा उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबंध में बधाई देते हुए सराहना की गई तथा शेष संपत्तियों का विक्रय दिसम्बर-2025 तक करने निर्देश दिये साथ ही इस बैठक में मुख्य रूप से मण्डल की आवासीय गतिविधियों एवं निर्माण के रिव्यू, रिफॉर्म तथा मण्डल की अविक्रित संपत्तियों के विक्रय की समीक्षा की गई।

अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने मण्डल की प्रमुख आवासीय योजनाओं में बेचिंग प्लांट का प्रावधान कर आर.एम.सी. उपयोग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उददेश्य से फील्ड में उप अभियंता एवं सहायक अभियंता की उपस्थिति अनिवार्य करते हुए निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी फील्ड अधिकारियों तथा उप अभियंता से अपर आयुक्त तक के आधिकारियों का उत्तर दायित्व निर्धारण करने के निर्देश दिये।

अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने निर्माण के क्षेत्र में नई-नई तकनीक एवं गाईड लाईन का उपयोग व उसकी समुचित जानकारी के लिए सभी अभियंताओं को प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आगामी सप्ताह में आयोजित करने के निर्देश दिये, उन्होने कहा कि कॉलोनियों में स्कूल बसों हेतु बस स्टॉप, कम्यूनिटी हॉल को आउट सोर्सिंग कर उसके सुव्यवस्थित संचालन की व्यवस्था, बॉक्स क्रिकेट, ओपन जिम, ओपन स्पेस के अच्छे से उपायोग के निर्देश के साथ ही मण्डल की बड़ी कॉलोनियों मे ओपन एयर थिएटर तथा आधुनिक संसाधनों को योजना में समावेश करने के निर्देश दिये। तकनीकी शाखा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए, अध्यक्ष महोदय ने वर्क प्रोटोकॉल संबंधी आदेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।

गुणवत्ता नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने भवन निर्माण एवं संबंधित निर्माण एजेंसियों को समयबद्धता के साथ भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की पारदर्शिता एवं नियमितता बनाए रखने हेतु अध्यक्ष महोदय ने एक मानक संचालन प्रक्रिया SOP शीघ्र तैयार कर लागू करने के आदेश भी दिए।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story