Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh CREDA News: CM विष्णु देव के निर्देश पर क्रेडा ने रेस्को मोड से आवासीय सोसाईटियों में सौर संयंत्रों का किया स्थापना प्रारंभ...

Chhattisgarh CREDA News: रायपुर के कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम्स आवासीय सोसाईटी में 150 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का स्थापना कार्य प्रगतिरत्।

Chhattisgarh CREDA News: CM विष्णु देव के निर्देश पर क्रेडा ने रेस्को मोड से आवासीय सोसाईटियों में सौर संयंत्रों का किया स्थापना प्रारंभ...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh CREDA News: रायपुर। भारत में वर्ष 2030 तक 500 गीगा वॉट क्षमता के अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहल के तहत् छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार आवासीय सोसाईटियों को नेट जीरो करने की दिशा में कार्य प्रारंभ की गई है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा), के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजेश सिंह राणा (आई.ए.एस.) द्वारा रेस्को मोड सौर ऊर्जा के माध्यम से आवासीय सोसाईटियों में विद्युतीकरण हेतु एक योजना की शुरूवात की गई है। जिसके तहत् राजधानी के कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम्स आवासीय सोसाईटी में प्रदेश का पहला रेस्को मोड पर आधारित 150 किलोवाट क्षमता के ऑन ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना कार्य प्रारंभ हो गया है।

इस योजनांतर्गत प्रदेश के कुल 88 आवासीय सोसाईटियों में सोलर ऑन ग्रिड पॉवर प्लांट स्थापना हेतु सहमति प्राप्त हो चुके है। इसी कड़ी में ऐश्वरयम विले कॉलोनी में भी 28 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट का स्थापना कार्य प्रारंभ हो चुका है।

Renewable Energy Service Company (RESCO) मॉडल अंतर्गत प्राथमिक तौर पर विद्युत भार का आंकलन करते हुए आवासीय सोसाईटी द्वारा दिये गये स्थान पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जा रही है। जिसमें सोलर पावर प्लांट स्थापना हेतु संपूर्ण निवेश रेस्को कंपनी द्वारा किया जा रहा है तथा स्थापित संयंत्र से उत्पादित विद्युत को निर्धारित दर पर सिटी ऑफ ड्रीम्स को आगामी 25 वर्षो तक विक्रय किया जायेगा। इस योजना के तहत् सिटी ऑफ ड्रीम्स द्वारा संचालित सामुदायिक पेयजल पम्पिंग सिस्टम, स्ट्रीट लाईट, लिफ्ट, जिम इत्यादि सार्वजनिक उपयोग हेतु विद्युत उपकरणों में होने वाले बिजली बिल में कमी आयेगी साथ ही अतिरिक्त उत्पादित सौर ऊर्जा से सोसाईटी के कुल विद्युत खपत मे कमी आयेगी।

RESCO मॉडल अंतर्गत 150 कि वॉ क्षमता के सौर संयंत्र स्थापना से ग्रिड से प्राप्त

पारंम्परिक विद्युत के मुकावले प्रति माह लगभग राशि रु 75,500 की बचत होगी। साथ ही सिटी ऑफ ड्रीम्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रतिवर्ष लगभग 159 टन कार्बन उर्त्सजन में कमी में सहयोग दिया जायेगा।

राज्य को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का योगदान इस योजना के माध्यम एक मील का पत्थर साबित होगा। इसी कडी में अध्यक्ष क्रेडा भूपेन्द्र सवन्नी के कुशल मार्गदर्शन में सी.ई.ओ. क्रेडा राजेश सिंह राणा द्वारा उक्त योजना का समुचित नीति निर्धारण एवं गुणवत्ता पूर्वक क्रियान्वयन कराया जा रहा है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story