Begin typing your search above and press return to search.

CG- करोड़ों की अनियमितता श्रम कल्याण मंडल में गजब का वारा-न्यारा, अध्यक्ष शफी ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी, बोले....

CG- करोड़ों की अनियमितता श्रम कल्याण मंडल में गजब का वारा-न्यारा, अध्यक्ष शफी ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी, बोले....
X
By NPG News

रायपुर,4 दिसंबर 2021। श्रम कल्याण बोर्ड में बीते 2015 से लेकर 2019 तक करोड़ों की गड़बड़ी सामने आई है। इस गड़बड़ी का ज़िक्र नीजि कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट में आया था लेकिन उस पर कार्यवाही के बजाय उस रिपोर्ट को ही दबा दिया गया। अध्यक्ष शफी अहमद ने पूरे मामले में तीन सदस्यीय टीम बना जाँच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। श्रम कल्याण मंडल की बैठक में ऑडिट रिपोर्ट का मसला सामने आया, जिसमें रायपुर दुर्ग रायगढ़ कोरबा और राजनांदगाँव ज़िले में ही करोड़ों की गड़बड़ी का उल्लेख है। श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया

"ऑडिट में अभिदाय वसुली की जाँच में 88 लाख से उपर, सिलिकोसिस बीमारी में तैंतीस लाख की क्षतिपूर्ति के बावजूद कार्यवाही ना होने,सायकल वितरण में क़रीब दस लाख कि अनियमितता के साथ साथ आयकर कटौती शैक्षणिक छात्रवृत्तियों कन्या विवाह सहायता वितरण योजना में अपात्रों को भुगतान का उल्लेख है। मैंने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में जाँच कर प्रतिवेदन देगी"

Next Story