Begin typing your search above and press return to search.

कार्टून वॉच के चुनावी महामूर्ख सम्मेलन में इस बार पिटारे से निकले तीन महामूर्ख...

कार्टून वॉच के चुनावी महामूर्ख सम्मेलन में इस बार पिटारे से निकले तीन महामूर्ख...
X
By NPG News

रायपुर I कार्टून वॉच का 28वाँ "महामूर्ख सम्मेलन" हरिभूमि INH के प्रांगण में संपन्न हुआ. चुनावी बजट की तरह चुनावी महामूर्ख सम्मेलन में भी बम्पर महामूर्ख घोषित किये गये. बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला को क्रमशः महामूर्ख घोषित किया गया.


इस मौक़े पर हरिभूमि के संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी एवं कार्टून वॉच के संपादक त्र्यम्बक शर्मा ने उन्हें महामूर्ख के ताज से नवाज़ा. कवियों में पुणे से आये शारदेन्दु शरद ने पहले कविता पढ़ी जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के समय के प्यार का विवरण सुनाया. दूसरे कवि के रूप में भीखम सिंह हंगामा ने कविता पढ़ी, उसके बाद किशोर तिवारी ने संचालन किया और भिलाई के आलोक शर्मा को बुलाया फिर Sashi dubey ने खूब हंसाया। अंत में भोपाल से आये उमशंकर मनमौजी ने श्रोता मारक रचना सुनाई और फिर श्रोता गुजर गये. इस अवसर पर रवि तिवारी, अंजय शुक्ला, कुणाल शुक्ला, प्रीति शुक्ला, गौरीशंकर श्रीवास, अजय जैन,प्रकाश Taori, पंकज Taori, ओंकार सिंह, सुमीत, निलेश द्विवेदी, नीरज जोशी, स्वाति जोशी, सुनीता चांसोरिया, आरती शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Story