BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी: अब Airtel, Jio, की छुट्टी करने को तैयार BSNL, सरकार ने बताई BSNL 5G लॉन्च डेट...
npg.news
नई दिल्ली I Airtel-Jio 5G लाइव होने के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL के ग्राहकों को भी जल्द ही 5G सर्विस का मजा मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बीएसएनएल अगले 5 से 7 महीनों में 1.35 लाख 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड करने का प्लान कर रही है। यह जानकारी किसी ओर ने नहीं बल्कि खुद टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैषण्व ने दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी भारत में कई वर्षों के बाद भी बड़े पैमाने पर 4G नेटवर्क लॉन्च करने में असफल रहने के बाद अब सरकारी कंपनी जल्द से जल्द 4G और 5G सर्विस को लाइव करने की जोर-शोर से तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीएसएनएल अपने 1.35 लाख 4G टावर्स को लगभग पांच से सात महीनों में 5G में अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (C-DoT) BSNL को 5G कोर उपलब्ध कराएगी जिससे कंपनी 5G सर्विस को इनेबल कर सकेंगे। इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आने वाले छह महीनों में, 200 से अधिक शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध होंगी और अगले कुछ वर्षों में देश के 80-90 प्रतिशत में 5G सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अगले साल 15 अगस्त 2022 को बीएसएनएल का 5G लाइव कर दिया जाएगा। इससे पहले खबर आई थी कि बीएसएनएल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक साथ मिलकर 4जी सेवाएं पेश करेंगी। यह पहली बार होगा जब 4जी सेवाओं के लिए भारतीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, बात की जानकारी BSNL के डायरेक्टर Sushil Kumar Mishra खुद दे चुके हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही में केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी FDI को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम चार्ज और एजीआर के बकाये पर 4 साल का मोरेटोरियम देने का भी निर्णय लिया था।