Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: निर्माण कार्यों में देरी से भड़के एमडी दुदावत ने दो इंजीनियरों को थमाया नोटिस, ठेकेदार को अल्टीमेटम...

Bilaspur News: निर्माण कार्यों में देरी से भड़के एमडी दुदावत ने दो इंजीनियरों को थमाया नोटिस, ठेकेदार को अल्टीमेटम...
X
By NPG News

Bilaspur News : बिलासपुर- स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे एमडी कुणाल दुदावत ने कार्य की धीमी गति पर नाराज़गी जताते हुए दो अलग-अलग प्रोजेक्ट के इंजीनियरों को नोटिस जारी किया है। केंद्र शासन द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना की समय अवधि जून 2023 तक निर्धारित की गई है,इसके लिए एमडी कुणाल दुदावत लगातार साइट पर जाकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और तय समय में कार्यों को पूरा करने के लिए स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का आज भी एमडी निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले भारतीय नगर तालाब पहुंचे जहां उन्नयन और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्य की धीमी गति पर भड़कते हुए एमडी ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाया तथा जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए समय सीमा के भीतर पूरा नहीं करने पर पेनाल्टी की चेतावनी दी। भारतीय नगर तालाब सौंदर्यीकरण की धीमी गति पर प्रबंधक गोपाल ठाकुर को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह महिलाओं के लिए बनाए जा रहे रहे पिंक टाॅयलेट और लूटल टाॅयलेट के कार्यों की धीमी गति तथा सिटी साइनेज के कार्य को अब तक शुरू नहीं कराए जाने पर सहायक परियोजना प्रबंधक प्रिया सिंह को भी नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

निरीक्षण के दौरान तारबाहर थाना परिसर में लगभग तैयार इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को 25 अप्रैल तक हैंडओवर करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। ज्ञात है की 159 करोड़ की लागत से जारी आईटीएमएस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग जारी है। इसी के तहत तारबाहर थाना परिसर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तैयार किया जा रहा है जो लगभग पूरा हो चुका है अंतिम फिनिशिंग और टेस्टिंग का कार्य जारी है। इसके बाद अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एमडी दुदावत ने ठेका कंपनी को मशीनरी और मैन पावर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

Next Story