Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: बिलासपुर समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने हर्षोल्लास सहित मनाया "तीज मिलन"...

Bilaspur News: ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर मातृशक्ति परिषद् ईकाई द्वारा रविवार 1 सितंबर को सरकंडा स्थित द्विवेदी निवास में "तीज मिलन" का आयोजन किया गया.

Bilaspur News: बिलासपुर समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने हर्षोल्लास सहित मनाया तीज मिलन...
X
By Gopal Rao

Bilaspur News: बिलासपुर। ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर मातृशक्ति परिषद् ईकाई द्वारा रविवार 1 सितंबर को सरकंडा स्थित द्विवेदी निवास में "तीज मिलन" का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के प्रारंभ में समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की बहनों द्वारा भगवान शिव एवं माता पार्वती सहित विप्रकुल शिरोमणि भगवान परशुराम का पंचोपचार पूजन किया गया, इसके बाद सभी बहनों ने क्रमशः भक्तिमय अंताक्षरी के माध्यम से भजन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रंग बिरंगें परिधानों में सज-धज कर भागीदारी निभाते हुए सभी बहनों ने एक दूसरे को सुहाग की अमरता की कामनाएं करते हुए शुभकामनाएं दीं.

हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के लिये सभी बहनें अपने घरों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर लायी थी, कार्यक्रम के अंत में सभी ने इन व्यंजनों का सामूहिक रूप से आनंद लिया.

इस अवसर पर नीलिमा शर्मा, डॉ. सुनीता मिश्रा, सविता शर्मा, विभा पांडेय, अंजू दीक्षित, विजयलक्ष्मी पाठक, उर्वशी शर्मा, चंद्रकांता गौरहा, रमा दीवान, इंदु दीवान, स्वाति दीवान, किरण शर्मा, सरस्वती शर्मा, निधि दुबे, पम्मी अवस्थी, माया दुबे, अंजनी शुक्ला, अंजू शर्मा, शीलू द्विवेदी, श्वेता शर्मा, सुषमा पाठक, गीता तिवारी, शशि द्विवेदी, राही दुबे, रानी शर्मा, वंदना शर्मा, अलका पांडेय, मदालसा तिवारी, सरिता तिवारी, सकुन तिवारी, कविता चौबे सहित बिलासपुर जिला एवं शहर की संगठन सहयोगी अनेक बहनें उपस्थित थीं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story