Begin typing your search above and press return to search.

बाबा कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण, बाबा संभव राम बोले, महापुरुषों का स्थान अवर्णीय होता है

बाबा कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण, बाबा संभव राम बोले, महापुरुषों का स्थान अवर्णीय होता है
X
By NPG News

जौनपुर। आज सुबह 9:30 बजे अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी के 423वीं जयंती के शुभ अवसर पर जौनपुर जनपद के चंदवक क्षेत्र में हरिहरपुर गाँव में गोमती नदी के तट पर स्थित बाबा कीनाराम जी की तपोस्थली पर श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने महाराजश्री बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा का अनावरण किया। महाराज श्री की प्रतिमा का विधिवत पूजन के उपरांत पूज्य बाबा जी ने "अघोरान्ना परो मन्त्रः नास्ति तत्वं गुरोः परम्" के संकीर्तन का शुभारम्भ महारज श्री की प्रतिमा के पांच परिक्रमा के साथ किया। तत्पश्चात पुज्यश्री ने तपोस्थली परिसर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। शिविर में श्री सर्वेश्वरी समूह के 10 विशेषज्ञ चिकित्सको ने ने कुल 313 जरुरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी मरीजों को संस्था की तरफ से निःशुल्क दवा प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ ही वाराणसी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज और आजमगढ़ आदि जनपदों से श्री सर्वेश्वरी समूह के सैकड़ों सदस्य भी उपस्थित रहे। लगभग 4 बजे से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।

महापुरुषों का स्थान अवर्णनीय होता है

इस अवसर पर मिडिया को संबोधित करते हुये पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी ने कहा कि महापुरुषों का स्थान अवर्णनीय होता है। यह हम पर निर्भर है कि हम उसका कितना लाभ अपने जीवन में उठा पाते हैं। दुर्भाग्यवश यह स्थान वर्षों से बहुत उपेक्षित रहा, जिसका जीर्णोद्धार कुछ लोगों की प्रेरणा और सहयोग से कराया गया है। हमारे पूज्य गुरुदेव अघोरेश्वर महाप्रभु का आदेश भी था की महाराजश्री के स्थानों पर ध्यान देना और उनका संरक्षण करना। ऐसे स्थल आस-पास के ग्रामीण जनों और उनकी आने वाली संततियों में अच्छे संस्कारों को बनाये रखने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। पूज्य बाबा जी ने आगे कहा कि अच्छे कर्म मनुष्य को सुख देते हैं और बुरे कर्म बहुत ही दुखदायी होते हैं।

Next Story