अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी कमिश्नर खुद पहुंच रहे टीम के साथ
सरकंडा और सदर बाजार क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई, उस्लापुर रोड में दूसरे दिन भी अवैध निर्माण को तोड़ा गया
बिलासपुर- निगम कमिश्नर वासु जैन की अगुवाई में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। कल उस्लापुर रोड में हरी चटनी नामक रेस्टोरेंट को हटाने के बाद आज दूसरे दिन उसके आस-पास के ममता फेब्रिकेशन,हरप्रीत सिंह भगत, दलजीत कालरा,हरविंदर कालरा द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माण को हटाया गया है। वहीं दोपहर में मां महामाया चौक से नूतन चौक तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा सड़क और फूटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और सामान को जब्त कर लिया गया है।
शहर में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ निगम कमिश्नर वासु जैन ने खुद मोर्चा संभाला है। आज शाम को पुराने पुल से गोल बाजार तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है और सामानों को जब्त कर लिया गया है। जबड़ापारा में नाला के ऊपर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया है।