Begin typing your search above and press return to search.

SECL के मजदूरों को कोविड से बचाने एटक महामंत्री ने सीएमडी को लिखा पत्र, प्रभावी उपाय करने किया आग्रह

SECL के मजदूरों को कोविड से बचाने एटक महामंत्री ने सीएमडी को लिखा पत्र, प्रभावी उपाय करने किया आग्रह
X
By NPG News

बिलासपुर, 13 जनवरी 2022। एटक के महामंत्री हरिद्वार सिंह ने एसईसीएल सीएमडी को पत्र लिख कर कोबिड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने हेतु पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से कामरेड हरिद्वार सिंह ने कोबिड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए अविलंब आवश्यक कदम उठाने के लिए आग्रह किया है साथ ही श्री सिंह ने एसईसीएल संचालन समिति का सदस्य होने के नाते अपना सुझाव भी दिया है। श्री सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अच्छी गुणवत्ता का मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया जाए, मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए, अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को चिकित्सा संबंधी समस्त वस्तुएं तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया जाए, अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाया जाए और उस परणिरंत निगरानी रखा जाए, अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में रखा जाए, अस्पतालों में निरंतर साफ सफाई की जाए, सभी खदान के मुहाड़े एवं सभी कार्यालयों में निरंतर साफ सफाई की जाए, ऐसी वस्तुएं/स्थान जिसका प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है जैसे टॉयलेट, दरवाजे का हैंडल, पड़ा, ऑफिस चेयर, टेबल, सीढ़ी,आदि का निरंतर साफ सफाई किया जाए, सभी खदानों के मेन गेट/हाजिरी घर में, कार्यालयों में अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर, साबुन से हाथ धोने की समुचित व्यवस्था कराई जाए, सभी मशीनों का निरंतर सेनिटाइजेशन कराया जाए, सभी कार्यालयों में ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसी भी समय 50 प्रतिशत से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित ना हों एवं भीड़ इक्कठा ना हो, सभी कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, खदानों में कोल ट्रांसपोर्टेशन सुरक्षित ढंग से कराया जाए। बिलासपुर एवं रायपुर के अस्पतालों के कोविड वार्ड में एसईसीएल कर्मचारियों के लिए बेड आरक्षित किया जाए। इसके साथ ही कर्मचारी अथवा उनके परिजन को बेहतर इलाज के लिए देश के बेहतर अस्पताल में रेफर करने की व्यवस्था किया जाए, जहां बेहतर ढंग से इलाज हो सके।


Next Story