Begin typing your search above and press return to search.

नीट एवं जेईई की ऑफ लाईन कोचिंग की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे आदित्येश्वर शरण सिंह देव पिछले वर्षों में आये पेपर जल्द से जल्द मुहैया कराने के दिए निर्देश

नीट एवं जेईई की ऑफ लाईन कोचिंग की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे आदित्येश्वर शरण सिंह देव पिछले वर्षों में आये पेपर जल्द से जल्द मुहैया कराने के दिए निर्देश
X
By NPG News

अम्बिकापुर 19 मई 2022 I अम्बिकापुर स्कूली शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की मांग पर नीट एवं जेईई की ऑफ लाईन कोचिंग जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के प्रयास एवं पहल पर शुरू हुई है। अम्बिकापुर संभागीय मुख्यालय के मल्टी परपज हाई स्कूल में बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दी गई है, जबकि कमिश्नर ऑफिस के बगल में स्थित बालक छात्रावास एवं गर्ल्स स्कूल के बगल में स्थित गर्ल्स छात्रावास में छात्राओं को रखा गया है, जहां निःशुल्क भोजन एवं रहने की सुविधा उपलब्ध है।

आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मल्टी परपज स्कूल पहुंच कर नीट एवं जेईई की कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं एवं होने वाली परेशानी की जानकारी ली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि अन सॉल्वड पेपर एवं दिए जा रहे मॉडल पेपर इंग्लिश एवं हिंदी दोनों में रहेंगे तो ज्यादा सुविधा होगी। छात्र-छात्राओं ने भोजन एवं हॉस्टल व्यवस्था को अच्छा बताया साथ ही। विषय से जुड़ी कई समस्याओं पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी। फिजिक्स, कैमेस्ट्री एवं मैथ से जुड़ी कई परेशानियों को छात्र-छात्राओं ने सांझा किया।

वहीं कोचिंग देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने अनुभव सांझे किये। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने विषय की जटिलताओं को समझने हेतु ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कई विशेषज्ञों के चैनल सहित आईआईटी एवं अन्य विशेषज्ञों के उपलब्ध लैक्चर की जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि आप लोगों ने रामपुर स्कूल के दौरे के समय ऑनलाईन कोचिंग की मांग की थी, जो अब आप लोगों को मिल रही है, मुझे खुशी है कि जिला पंचायत के सदस्यों ने भी इस पर अपनी सहमती दी और आज पूरे जिले से 100 से अधिक छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं। आप सभी पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, यही शुभकामना है।

Next Story