Begin typing your search above and press return to search.

आरोहण 2022 : श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 7 अप्रेल से होगा राज्यस्तरीय महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता... राज्य केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे खेल का शुभारम्भ

आरोहण 2022 : श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 7 अप्रेल से होगा राज्यस्तरीय महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता... राज्य केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे खेल का शुभारम्भ
X
By NPG News

रायपुर 4 अप्रैल 2022 I श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्या लय रायपुर द्वारा स्टेट लेवल इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन "आरोहण 2022" का आयोजन 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है । ये प्रतिस्पर्धा 7,8 और 9 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर रायपुर में आयोजित किया जा रहा हैं । इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने 2 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की ।

इन खेलों का होगा आयोजन

आउटडोर और इंडोर खेलो को शामिल किया गया है । जिसमे विधार्थियों के बिच इन खेलों की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई है जिसमें :

• वॉलीबॉल

• बैडमिंटन

• बास्केटबॉल

• शतरंज

• टेबल टेनिस

• कैरम

विजेताओं को पुरस्कार

• वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के प्रथम विजेता को 11,000 रू.

• द्वितीय विजेता को 5100 रू. का इनाम

• बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस, कैरम में प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये

• द्वितीय पुरस्कार 3100 रु.

3 दिवसीय इस प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों के रहने और खाने की व्यवस्था श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर किया गया है ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ : 7 अप्रैल को राष्ट्रगान के साथ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा मशाल जलाकर किया जाएगा ।

7 अप्रैल को होने वाली प्रतिस्पर्धा :

1 बास्केट बॉल (महिला)

2 बास्केट बॉल (पुरुष)

3 वोलीबॉल (महिला- पुरुष)

4 शतरंज

5कैरम

6बैडमिंटन डबल

7 बैडमिंटन सिंगल

8 टेबल टेनिस

8 अप्रैल को होने वाली प्रतिस्पर्धा : 8 अप्रैल को सभी खेलों के क्वार्टर फाइनल खेले जाएँगे.

9 अप्रैल :

मुख्य अतिथियों का सम्मान

सभी खेलों के फाइनल मैच

विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा

पुरस्कार वितरण के साथ दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम ।

Next Story