Begin typing your search above and press return to search.

Aanjaneya University: आंजनेय विश्वविद्यालय में 76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन...

Aanjaneya University: आंजनेय विश्वविद्यालय में 76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन...

Aanjaneya University: आंजनेय विश्वविद्यालय में 76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन...
X
By Gopal Rao

• नया कानून, नई शिक्षा नीति विकसित भारत की पहली तस्वीर : कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल

• इस गणतंत्र हम देश के नव निर्माण का लक्ष्य लिए आगे बढ़ें : विजय झावर

Aanjaneya University: रायपुर। गणतंत्र दिवस के इस पावन दिन पर हम सभी भारतीय संविधान के प्रति अपने सम्मान और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमें न केवल हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं की याद दिलाता है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का भी बोध कराता है । यह कहना है गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विजय झावर जी का। झावर फाउंडर आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी हैं, उन्होंने आगे कहा कि हमारे संविधान में निहित मूल्यों को अपनाते हुए, एक समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा । एकजुटता, समानता और प्रगति के पथ पर चलकर हम अपने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं । हम सभी मिलकर संकल्प लें कि अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने के लिए शिक्षा और कानून के क्षेत्र में किए गए सुधार मील का पत्थर साबित होंगे । नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित होगा । उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा नीति के अंतर्गत न केवल पारंपरिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि कौशल आधारित शिक्षा और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को भी प्राथमिकता दी जा रही है । यह नीति युवा पीढ़ी को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को भी मजबूत करेगी ।

गणतंत्र दिवस समारोह के इस अवसर पर माननीय कुलपति ने अपने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के उपलब्धियों को रेखांकित किया ।

समारोह में एसबीए एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, जीतेन्द्र नाहर, महानिदेशक डॉ. बी सी जैन, प्रतिकुलपति सुमित श्रीवास्तव, समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन संकायाध्यक्ष कॉमर्स डॉ. जैस्मिन जोशी ने किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी डॉ. रूचि पाण्डेय और सहायक प्राध्यापक विद्या भूषण ने संभाली ।

बॉक्स न्यूज़ – 1

राष्ट्रीय सम्मेलन की सम्पादित पुस्तक का हुआ विमोचन

विश्वविद्यालय द्वारा 2 – 4 अगस्त 2024 को आयोजित हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन भारत के नए कानून विषय पर आधारित सम्पादित पुस्तक का अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया ।

बॉक्स न्यूज़ – 2

"छत्तीसगढ़_विजन @2047: चुनौतियां, दायित्व एवं सुझाव" क्षेत्रीय सम्मेलन के पोस्टर का हुआ विमोचन

"छत्तीसगढ़_विजन @2047: चुनौतियां, दायित्व एवं सुझाव" विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन के लिए तैयार किए गए पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया । इस सम्मेलन का उद्देश्य 2047 तक छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की दिशा में संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा करना है । इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, नीति निर्माता और युवा मिलकर राज्य के विकास के लिए अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करेंगे ।

इस पहल के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नीतिगत बदलावों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

बॉक्स न्यूज़ – 3

सांस्कृतिक समारोह ने बांधा समांओ देश मेरे गीत गाकर कंप्यूटर साइंस विभाग के अर्पित सरकार ने सभी को भावुक कर दिया। वहीं बी ए विभाग की सौम्या और राशि ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। डीएलएड विभाग की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी गीत में डांस प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं यश राज ने आशुतोष राना की देशभक्ति कविता प्रस्तुत कर सभी में जोश भर दिया।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story