Begin typing your search above and press return to search.

50 हजार के कुकीज!.. राजधानी में खुला पहला सी मार्ट स्टोर, पहले ग्राहक बने मेयर ढेबर और सभापति दुबे

सी मार्ट में महुआ कुकीज, महुआ स्केवैश, हर्बल सोप से लेकर बड़ी, पापड़, मसाले और हस्तशिल्प भी

50 हजार के कुकीज!.. राजधानी में खुला पहला सी मार्ट स्टोर, पहले ग्राहक बने मेयर ढेबर और सभापति दुबे
X
By NPG News

रायपुर, 25 अप्रैल 2022। राजधानी रायपुर में सोमवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम कॉम्पलेक्स में जिले का पहला सी-मार्ट स्टोर खुला। महुए से बनी कुकीज, महुए के स्केवैश, बेल का शरबत, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से लेकर हर्बल साबुन, बड़ी, पापड़ मसाले और छत्तीसगढ़ी हस्तशिल्प उत्पाद सी-मार्ट में लोगों को वाजिब दाम में मिलेंगे। नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने पहले सी-मार्ट स्टोर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पहले ग्राहक के रूप में दोनों ने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए लगभग 50 हजार रुपए के हस्तशिल्प, हर्बल साबुन और खाद्य सामग्री भी खरीदी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ और रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी मयंक चतुर्वेदी सहित स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं। आधुनिक सुपर मार्केट की तर्ज पर इस सी-मार्ट स्टोर का संचालन पूरी तरह स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जाएगा।

ये सामान भी मिलेंगे सी मार्ट में

सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, अचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास, विभिन्न एशेन्शियल ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट-फ्लोर क्लीनर, मशरूम पॉउडर, शहद, तेल-गुड़ भी लोगों के लिए उपलब्ध है। इस सी-मार्ट से हेण्डलूम के गमछे और अन्य आकर्षक सूती कपड़े भी खरीदे जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ के वनांचलों से इक्कठी की गई अच्छी क्वालिटी की जड़ी-बूटियां और चूर्ण भी यहां उपलब्ध हैं। देसी चना, लाल चावल का पोहा, चावल का आटा से लेकर बेसन तिखुर और दूसरी स्थानीय खाद्य सामग्रियां भी सी-मार्ट में मिल रही हैं। बेलमेटल, बांस क्राफ्ट, लोहशिल्प के साथ छत्तीसगढ़ की हस्तशिल्प की आकर्षक कलाकृतियां भी उचित दामों पर उपलब्ध हैं।

Next Story