Begin typing your search above and press return to search.

Rotary District Conference: 3261 रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस "संगम मित्रों का" 6 वर्ष बाद रायपुर में, देश की प्रमुख हस्तियों के साथ देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल...

Rotary District Conference: 3261 रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस "संगम मित्रों का" 6 वर्ष बाद रायपुर में, देश की प्रमुख हस्तियों के साथ देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल...

Rotary District Conference: 3261 रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस संगम मित्रों का 6 वर्ष बाद रायपुर में, देश की प्रमुख हस्तियों के साथ देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल...
X
By Gopal Rao

Rotary District Conference: रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल ने डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन और सह-चैयरमैन रोटे पंकज माहेश्वरी, रोटे सुनील क्याल, रोटे संजय दुबे, रोटे मनोज राय, रोटे सहिंता चांद के साथ संयुक्त रूप से रायपुर, दुर्ग और भिलाई के प्रमुख प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों के साथ प्रेस रिलीज के माध्यम से सम्मानित विशेष अतिथियों तथा वक्ताओं के नाम मीडिया के साथ साझा किए।

साथ ही सम्मानीय मीडिया को 20-21 दिसंबर को आयोजित होने वाले आगामी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस "संगम मित्रों का" में सादर आमंत्रित किया ।

यह भव्य ऐतिहासिक आयोजन 20-21 दिसंबर को ओमया गार्डन, रायपुर में होने जा रहा है।

डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में देश के प्रमुख वक्ताओं और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियों ने रायपुर आने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है, जिनमें मुख्यत - धर्मेंद्र प्रधान ( कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार), डॉ सुधांशु त्रिवेदी (सांसद), डॉ. रमन सिंह (छत्तीसगढ़ विधानसभा) अध्यक्ष, पूर्व प्रांतपाल रोटे विवेक कृष्ण तन्खा (राज्यसभा सांसद), सोनू शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर, मेघा शर्मा ( बॉलीवुड एंकर)

इसके अलावा, प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों, एक इंडियन आइडल डांस ट्रूप, एक हास्य कलाकार और अन्य प्रतिभाशाली मंच कलाकारों का शामिल होगा जिनक द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जावेगी ।

इस भव्य वार्षिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के 1,000 से अधिक रोटरी सदस्य जिसमें नामी उद्योगपति, व्यवसायी,डॉक्टर, इंजिनियर, सीए, शिक्षक, शासकीय अधिकारियों शामिल एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे उन्हें एक मंच पर साथ लाएगा साथ ही यह दो दिवसीय आयोजन आर्थिक समृद्ध भारत के निर्माण के लिए सार्थक आपसी मेलजोल और व्यावसायिक गठबंधन का अवसर प्रदान करेगा एवं देश की प्रमुख हस्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक साथ लाकर समाज के लिए रोटरी के माध्यम से एक बेहतर इकोसिस्टम तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा ।

छह साल के अंतराल के बाद, रायपुर को इस बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस की मेजबानी का सम्मान मिला है। 'टीम अमित' के नेतृत्व में आयोजन समिति के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटे सोमनाथ अग्रवाल, रोटे अजीत खंडेलवाल, रोटे सुशील रामदास अग्रवाल, कॉन्फ्रेंस चेयरमैन रोटे सलज अग्रवाल एवं आयोजक क्लब के अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल (रोटरी क्लब ऑफ धमतरी) एवं सभी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के पूर्व प्रांतपाल व् पदाधिकारी कार्यक्रम की शानदार सफलता सुनिश्चित करने, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहें है। उपरोक्त आयोजन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सेअपने जीवनसाथीयों के साथ 1000 से अधिक रोटेरियन्स के शामिल होने की उम्मीद है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story