Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना : कर्नल रैंक के अफसर को भी कोरोना…क्वारनटीन पर रखा गया …… 24 घंटे में 6 लोगों की हुई मौत…मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार…..दिल्ली में एक ही दिन में 23 नये मामले…

कोरोना : कर्नल रैंक के अफसर को भी कोरोना…क्वारनटीन पर रखा गया …… 24 घंटे में 6 लोगों की हुई मौत…मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार…..दिल्ली में एक ही दिन में 23 नये मामले…
X
By NPG News

नयी दिल्ली 29 मार्च 2020। भारत में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. सूत्रों के मुताबिक कोलकाता में सेना के कमांड अस्पताल में एक कर्नल रैंक के डॉक्टर को कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में डॉक्टर दिल्ली में था. फिलहाल डॉक्टर को क्वारनटीन किया गया है और जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं.

दिल्ली में आज कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है।कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने देशव्यापी लॉकडाउन की तुलना नोटबंदी से की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और लॉकडाउन बिना तैयारी के साथ लागू किया गया। इसे लागू करने से पहले लोगों को पर्याप्त समय नहीं दिया गया। हिंदी में ट्वीट करते हुए थरूर ने कहा, ‘ना ही तब तैयारी थी और ना तो अब तैयारी है, तब भी जनता हारी थी, अब भी जनता हारी है। उस समय भी आम आदमी अंत में था और आज भी है।’

कोरोना वायरस की वजह से 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई है. 106 नए मामले सामने आए. तो वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 के पार हो गई है. ये संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है और अब भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1103 तक पहुंच गई है.

सुप्रीम कोर्ट कल यानी सोमवार को अधिवक्ता, वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करेगी। दायर याचिका में प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों का भोजन, पानी और रहने की सुविधा की मांग की गई थी, जो लोग अपने-अपने गांव जाने के लिए पैदल सफर कर रहे थे

Next Story