नईदिल्ली 18 अप्रैल 2021. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए। बीते साल मार्च में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। यह पहली बार है जब नए मामले ढाई लाख से अधिक दर्ज किए गए।
इसके साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना से 1500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 1501 मरीजों की मौत हो गई। देश में लगातार दूसरे दिन मौतों के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में सर्वाधिक मौत का आंकड़ा 1290 था, जिसे 16 सितंबर को दर्ज किया गया था। देश में स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो महीने के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 12 गुना वृद्धि हुई है।
जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 67123, उत्तर प्रदेश में 27334, दिल्ली में 24375, कर्नाटक में17489 और छत्तीसगढ़ में16083 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में से कुल 58.28% नए मामले इन राज्यों से ही सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अकेले 25.67% नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 1501 मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र (419) और दिल्ली (167) मौतें शामिल हैं।
वहीं, Worldometer के मुताबिक दुनियाभर में अबतक कोरोना के 141,305,237 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 3,023,871 के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। विश्वभर में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 119,918,188 हो गई है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या 18,363,178 है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां कोरोना के अबतक कोरोना के 32,372,119 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अबतक कोरोना से 580,756 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना से 24,905,332 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 6,886,031 सक्रिय मामले हैं. इस मामले में ब्राजील तीसरे नंबर पर है. वहीं चौथे पर फ्रांस, पांचवें पर रूस, छठें पर ब्रिटेन है. ब्राजील में अबतक 13,900,134 मामले, फ्रांस में 5,260,182 मामले, रूस में 4,693,469 मामले और ब्रिटेन में अबतक 4,385,938 मामले दर्ज किए गए हैं.