Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे में 2,263 की मौत, 3.32 लाख नए मामले….

कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे में 2,263 की मौत, 3.32 लाख नए मामले….
X
By NPG News

नईदिल्ली 23 अप्रैल 2021. कोरोना वायरस हर रोज अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. नए मरीजों के मामले में भारत अमेरिका से भी आगे निकल गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 32 हजार 730 केस आए. अब तक किसी एक देश में एक दिन के अंदर मिले मरीजों का यह आंकड़ा सबसे अधिक है. इससे पहले भारत में गुरुवार को 3 लाख 15 हजार 552 लोग संक्रमित पाए गए थे. मौत के मामले में भी पिछले दो दिनों से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. गुरुवार को 2,263 लोगों ने दम तोड़ दिया.

अगर मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो भारत में तीन दिन में कोरना संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार कर जाएगी। किसी और देश ने अब तक कोरोना संक्रमण की ऐसी स्थिति नहीं देखी है। कोविड19 ने किसी और देश में स्वास्थ्य तंत्र को इस तरह नहीं झकझोरा है। चिंता की बात है कि देश में लगातार 17वें दिन एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातार 10वें दिन देश में 1000 से अधिक मौतें हुई हैं और पिछले तीन दिनों से वायरस 2000 से अधिक लोगों की जान ले रहा है। पिछले 10 दिनों में ही 15000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,34,47,040 हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है।

देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, यूपी में 195, गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई. इन आठ राज्यों में कुल 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है.

Next Story