नईदिल्ली 21 मार्च 2020। आम जन जीवन के साथ-साथ इसका असर खेल की प्रतियोगिताओं पर भी पड़ा है। ओलंपिक के आयोजन को लेकर भी बहस जारी है। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन सिर्फ यही लीग इस वायरस से प्रभावित नहीं हुई है। कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज को भी रद्द करना पड़ा है और अभी यह साफ नहीं है कि कब तक हालात बेहतर होंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर टीम का क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हुआ है। छह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज और दो टी-20 लीग अब तक रद्द की जा चुकी हैं। श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका सभी टीमों का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है और हर टीम के खिलाड़ी अपने घर में आराम कर रहे हैं। फिलहाल कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हो रहा।
विश्व भर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में हर रोज मिल रहे हैं। हजारों लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं और कई गंभीर लोगों का इलाज चल रहा है। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 200 के पार हो चुकी है।