Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना का विस्फोट ब्रेकिंग: कुंभ में कोरोना से महामंडलेश्वर की मौत, दूसरा सबसे बड़ा अखाड़ा हुआ बाहर…. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,17,353 नए मामले,1,185 मौत…

देश में कोरोना का विस्फोट ब्रेकिंग: कुंभ में कोरोना से महामंडलेश्वर की मौत, दूसरा सबसे बड़ा अखाड़ा हुआ बाहर…. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,17,353 नए मामले,1,185 मौत…
X
By NPG News

नई दिल्ली 16 अप्रैल 2021। बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना महामारी ने अब एक और रिकार्ड बनाया है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 मामले सामने आए हैं। एक लाख 18 हजार 302 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में एक हजार 185 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 मामले सामने आए हैं। अब तक कुल एक करोड़ 25 लाख 47 हजार लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में 15 लाख 69 हजार एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 74 हजार 308 लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक निरंजनी अखाड़े ने कुंभ से बाहर होने का फ़ैसला लिया है। मध्य प्रदेश के निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव दास का कुंभ में भाग लेने के बाद कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वो 65 साल के थे।

स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को बताया है कि कुंभ में शामिल 68 शीर्ष साधु संक्रमित हो गए हैं। निरंजनी अखाड़ा जूना अखाड़े के बाद दूसरा सबसे बड़ा नागा संन्यासी अखाड़ा है। अखाड़े ने कहा है कि शाही स्नान के बाद उसके लिए कुंभ समाप्त हो गया है।

मेला प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को कुल 332 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मेला प्रशासन के पास कोरोना संक्रमण की वजह से हुई कुल मौतों का आँकड़ा नहीं है। प्रशासन के मुताबिक अप्रैल 12 के बाद से 79301 लोगों का टेस्ट हुआ है जिनमें से 745 संक्रमित पाए गए हैं।

निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि हरिद्वार के उनके कैंप में अधिकतर साधुओं और श्रद्धालुओं में कोविड जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसे देखते हुए संतों ने 17 अप्रैल से मेला समाप्त करने का फ़ैसला लिया है। कुंभ मेला अधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को समाप्त होना है। अगला शाही स्नान 27 अप्रैल को है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर बताया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं। देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल 15 अप्रैल को टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है।

Next Story