Begin typing your search above and press return to search.

IAS बिरादरी में कोरोना की इंट्री से मचा हड़कंप……राजस्व बोर्ड चेयरमैन सहित 5 आईएएस अफसर हुए कोरोना पॉजेटिव…..होम आइसोलेशन में चल रहा है इलाज

IAS बिरादरी में कोरोना की इंट्री से मचा हड़कंप……राजस्व बोर्ड चेयरमैन सहित 5 आईएएस अफसर हुए कोरोना पॉजेटिव…..होम आइसोलेशन में चल रहा है इलाज
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर 12 अप्रैल 2021। कोरोना की इंट्री अब आईएएस बिरादरी में भी हो गई है। देवेंद्र नगर आफिसर्स कालोनी में रहने वाले तीन समेत चार आईएएस कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। देवेंद्र नगर के एक सीनियर आईएएस पारिवारिक सदस्य की वजह से खुद को आईसोलेट कर लिए हैं। हालांकि, पिछले साल कोरोना के पहली लहर में भी आधा दर्जन से अधिक संक्रमण का शिकार हुए थे। लेकिन, इस बार का कोरोना कुछ अलग है।
आईएएस जितेंद्र शुक्ला और राजेश राणा के बाद देवेंद्र नगर आफिसर्स कालोनी में रहने वाले दो आईएएस एक दिन में कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर आईएएस एवं राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान तथा जीएडी, फूड और ट्रांसपोर्ट सिकरेट्री डाॅ0 कमलप्रीत सिंह शामिल हैं।
चार आईएएस अफसरों के कोरोना पाॅजिटिव होने से आफिसर्स कालोनी में दहशत की स्थिति है। उधर, बलौदाबाजार के कलेक्टर सुनील जैन की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है, फिलहाल वो होम आईसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।
इससे पहिले आईएएफस में भी दो सीनियर आफिसर कोरोना पाजिटिव हुए थे। पीसीसीएफ मुदित कुमार और संजय शुक्ला। दोनों को अस्पताल में भरती कराना पड़ा। मुदित कुमार की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी। वे आईसीयू में एडमिट थे। कल ही वे स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।

IAS सीके खेतान की कल देर शाम रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। उन्होंने ट्वीट कर अनुरोध किया है कि विगत 7 दिनों में जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वो अपना टेस्ट करवा लें।

वहीं कमलप्रीत सिंह की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। लक्षण महसूस होने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

कमलप्रीत सिंह ने अब कुछ देर पहले भी एक ट्वीट किया है और लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा है….

Next Story