Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना का खौफ: 24 घंटों में सबसे ज्यादा 6767 नए मामले सामने आए, अबतक 3867 लोगों की मौत….देखिये पूरा आंकड़ा

कोरोना का खौफ: 24 घंटों में सबसे ज्यादा 6767 नए मामले सामने आए, अबतक 3867 लोगों की मौत….देखिये पूरा आंकड़ा
X
By NPG News

नयी दिल्ली 24 मई 2020 । दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है. 24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक एक लाख 31 हजार 868 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. 54 हजार 441 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1577, गुजरात में 829, मध्य प्रदेश में 281, पश्चिम बंगाल में 269, राजस्थान में 160, दिल्ली में 231, उत्तर प्रदेश में 155, आंध्र प्रदेश में 56, तमिलनाडु में 103, तेलंगाना में 49, कर्नाटक में 42, पंजाब में 39, जम्मू-कश्मीर में 21, हरियाणा में 16, बिहार में 11, केरल में 4, झारखंड में 4, ओडिशा में 7, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 4, और मेघालय में एक मौत हुई है.

Next Story