पूर्व IAS ओपी चौधरी को भी कोरोना : IRS अफसर पत्नी की रविवार को ही कोरोना रिपोर्ट आयी थी पॉजेटिव…. लक्षण के बाद पूर्व ब्योरोक्रेट ने कराया था खुद का कोरोना टेस्ट… ट्वीट कर कही ये बात…

रायपुर 5 अक्टूबर 2020। पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को भी कोरोना हो गया है। इससे पहले रविवार को उनकी पत्नी डॉ अदिति की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। IRS अधिकारी डॉ अदिति के पॉजेटिव की खबर शेयर करते हुए खुद रविवार को ओपी चौधरी ने कहा था कि उनमें भी कोरोना के लक्षण है और वो बुखार और बॉडी पेन महसूस कर रहे हैं। जल्द ही उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराने की भी बात कही थी।
आज उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। उन्होंने ट्वीट कर खुद के पॉजेटिव आने की जानकारी साझा की है। ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि ..
मेरा भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।मैं हॉस्पिटल में रहकर अपना पूरा ध्यान रख रहा हुँ।
मेरे संपर्क में आये सभी लोग अपना पूरा ध्यान रखें…— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) October 5, 2020
आपको बता दें कि 2005 बैच के IAS रहे ओपी चौधरी को पार्टी ने हाल में जारी कार्यकारिणी में संगठन में अहम जिम्मेदारी सौपी है। पार्टी की तरफ से वो मरवाही भी चुनाव प्रचार के लिए भेजे जा सकते थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हे कोरोना की खबर आयी है।