Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना वायरल : छत्तीसगढ़ के दो नागरिक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में.. अब तक की रिपोर्ट सामान्य.. स्वास्थ्य मंत्री NPG से बोले –

कोरोना वायरल : छत्तीसगढ़ के दो नागरिक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में.. अब तक की रिपोर्ट सामान्य.. स्वास्थ्य मंत्री NPG से बोले –
X
By NPG News

रायपुर,3 फ़रवरी 2020। छत्तीसगढ़ में चीन से दो लोग आए हैं, जिनमें एक महिला है जो कि रायपुर क्षेत्र की हैं, जबकि एक युवक है जो कि अंबिकापुर क्षेत्र का है।चुंकि चीन प्रभावित इलाक़ा है,और वहाँ से आए हैं इसलिए इन दोनों को ही सर्विलांस पर रखा गया है, इन्हें संदिग्ध मानने का कोई कारण या कि रिपोर्ट नही है”
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने NPG से उपरोक्त बातें कहीं। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से प्रश्न किया गया था
“यह खबरें आ रही हैं कि अंबिकापुर में कोरोनोवायरस का मरीज मिला है”
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दोहराया –
“यह केवल और केवल प्राथमिक सावधानी का विषय है,स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्क है। किसी प्रकार की अपुष्ट जानकारी को सूचना के रुप में प्रसारित करने से बेहतर है कि, सही जानकारी ली जाए।
इधर कथित तौर पर सोशल मीडिया वेबसाइटों पर वायरल किए जा रहे खबरों को लेकर अंबिकापुर निवासी युवक जो कि चीन में मेडिकल की पढाई कर रहा था के पिता ने स्पष्ट किया है
“ मेरा लड़का वहाँ MBBS अंतिम वर्ष का छात्र है जो नौ तारीख़ को आ गया था, चुंकि चीन में वायरस फैला है इसलिए इसकी जाँच कराई गई है कोई रिपोर्ट ऐसी नहीं है जैसा कि प्रसारित किया जा रहा है”

Next Story