Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना वैक्सीन : देसी कोरोना वैक्सीन के आये शानदार नतीजे… जानवरों पर किया गया ट्रायल रहा पूरी तरह सफल… साल के आखिर तक वैक्सीन आने की उम्मीद बढ़ी ….. पढ़िये ट्रायल के कैसे आये नतीजे

कोरोना वैक्सीन : देसी कोरोना वैक्सीन के आये शानदार नतीजे… जानवरों पर किया गया ट्रायल रहा पूरी तरह सफल… साल के आखिर तक वैक्सीन आने की उम्मीद बढ़ी ….. पढ़िये ट्रायल के कैसे आये नतीजे
X
By NPG News

नई दिल्ली 12 सितंबर 2020। भारत बायोटेक की कोरोना वायरस वैक्‍सीन ‘कोवैक्सिन’ (Coronavirus vaccine Covaxin) जानवरों पर ट्रायल में सफल रही है। कंपनी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि Covaxin ने बंदरों में वायरस के प्रति ऐंटीबॉडीज विकसित की। यानी लैब के अलावा जीवित शरीर में भी यह वैक्‍सीन कारगर है, यह साबित हो गया है। कंपनी ने कहा कि बंदरों पर स्‍टडी के नतीजों से वैक्‍सीन की इम्‍युनोजीनिसिटी (प्रतिरक्षाजनकता) का पता चलता है। वैक्सीन के बंदरों पर किए गए परीक्षण के नतीजे सामने आ गए हैं और नतीजों से काफी उम्मीद जागी है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 20 बंदरों को 4 अलग-अलग समूहों में बांटा गया था और हर समूह में 5 बंदर थे। बंदरों के 3 समूहों को 0-14 दिन तक 3 अलग-अलग वैक्सीन दी गई और वैक्सीन देने के 7 दिन बाद बंदरों के नाक, गले, फेफड़ों और फेफड़ों के पास की जगह में वायरस दूर होता हुआ दर्ज किया गया। कंपनी के मुताबिक, जिन 3 समूहों के बंदरों को वैक्सीन दी गई थी, उनमें निमोनिया के कोई लक्ष्ण नहीं दिखे जबकि जिस ग्रुप को वैक्सीन नहीं दी गई थी उसमें निमोनिया के लक्ष्ण पाए गए।

कुल मिलाकर वैक्सीन से वायरस के खिलाफ मजबूत होता इम्यून सिस्टम पाया गया है। हालांकि, यह सिर्फ बंदरों पर किए गए ट्रायल के रिजल्ट हैं और इसके बाद कंपनी दूसरे चरण का ट्रायल भी शुरू कर चुकी है। भारत में मुख्य तौर पर 3 कोरोना वैक्सीन पर काम हो रहा है और सरकार को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पूरे देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का इंतजार लगातार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 97570 नए मामले दर्ज किए गए हैं और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 46,59,984 हो गया है।

भारत में सिर्फ कोरोना का संक्रमण ही तेजी नहीं फैल रहा बल्कि इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 1201 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। अबतक यह जानलेवा वायरस देशभर में कुल 76472 लोगों की जान ले चुका है।

Next Story