Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना वैक्सीन 250 रूपये में :…..निजी अस्पतालों में ढाई सौ में लगेगी वैक्सीन… यहां राज्य सरकार ने जारी की वैक्सीन की कीमत… 1 मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन 250 रूपये में :…..निजी अस्पतालों में ढाई सौ में लगेगी वैक्सीन… यहां राज्य सरकार ने जारी की वैक्सीन की कीमत… 1 मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन
X
By NPG News

गांधीनगर 27 फरवरी 2021। आम नागरिकों को 1 मार्च से कोविड का टीका लगना शुरू हो जाएगा। शुरू में 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों तथा 45 साल से अधिक आयु वाले जिन्‍हें को-मॉर्बिडिटीज हैं, उन्‍हें टीका लगेगा। सरकार ने अगले चरण में सरकारी के अलावा निजी क्षेत्र को भी शामिल करने का फैसला किया है। यानी निजी अस्‍पतालों में भी टीकाकरण होगा। एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इस बीच खबर है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज हो सकती है. इसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज शामिल है.

सूत्रों के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज होगी और इस बारे में केंद्र सरकार जल्द ही घोषणा कर सकती है. वैक्सीन का एक निश्चित मूल्य होगा, कोई कैपिंग नहीं होगी. बताया जा रहा है कि आज या कल तक प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत की घोषणा सरकार कर सकती है. हालांकि महाराष्ट्र, गुजरात में कीमत तय भी कर दी गयी है।

बता दें कि एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा. वैक्सीनेशन के दौरान 60 साल से ऊपर की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि 45 साल से 60 साल के बीच के लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी, लेकिन इस एज ग्रुप के उन्हीं लोगों को वैक्सीन मिलेगी जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 6 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 8,333 नए केस सामने आए. इसके बाद केरल में 3,671 और पंजाब में 622 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,488 नए मामलों में से 85.75 प्रतिशत केस 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं.

टीकाकरण के लिए कौन सी आईडी मान्‍य होगी?
सरकार ने 12 तरह के पहचान पत्रों की लिस्‍ट जारी की है। उनका मतदाता सूची से भी मिलान किया जाएगा। ये दस्‍तावेज मान्‍य होंगे:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • PAN कार्ड
  • हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍मार्ट कार्ड
  • पेंशन डॉक्‍युमेंट
  • बैंक/पोस्‍ट ऑफिस पासबुक
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड
  • सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड
  • नैशनल पॉपुलेशन रजिस्‍टर के तहत जारी स्‍मार्ट कार्ड
Next Story