Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना अपडेट : 24 घंटे के भीतर देश में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज आये सामने…. मौत का आंकड़ा 1200 के पार … पढ़िये किस राज्य में कितने हैं मरीज

कोरोना अपडेट : 24 घंटे के भीतर देश में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज आये सामने…. मौत का आंकड़ा 1200 के पार … पढ़िये किस राज्य में कितने हैं मरीज
X
By NPG News

नई दिल्ली 2 मई 2020। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। आलम ये है कि अब इसकी रफ्तार तेज होती जा रही है। शनिवार को मरीजों की संख्या देश में अब तक सर्वाधिक रही। इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 37336 तक पहुंच गयी है, जबकि देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1218 तक पहुंच गया है, जबकि इससे अब तक 9950 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे अहम बात ये है कि इस बीमारी से 24 घंटे में 2293 मरीज सामने आये हैं, ये एक दिन में संक्रमित मरीजों की अब तक सबसे बड़ी संख्या है। ये आंकड़ा इसलिए चौकाने वाला है, क्योंकि पिछले 5 दिनों से आंकड़ा करीब 1500 तक ही सिमटा था।

28 अप्रैल भारत में कोरोना के कुल केस 29435 रिपोर्ट किए गए और 934 मरीजों की मौत हुई. एक दिन में 1543 मामले बड़े थे. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से मौत 62 मरीजों की मौत हो गई. 29 अप्रैल को देश में कुल संक्रमित मरीजों किस संख्या 31332 थी. इसमें पिछले 24 घंटे में 1897 मामले बड़े थे और 73 मरीजों की जान चली गई. 30 अप्रैल को देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33050 पहुंच गई. एक दिन में 1718 नए केस थे. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत 67 लोगों की मौत हुई.

1 मई की संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 35043 तक पहुंच गया. एक दिन में 1993 नए मामले थे और 73 लोगों की मौत हुई. वहीं शनिवार 2 मई तक भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 37336 पहुंच गई. वहीं एक दिन में यानी 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2293 मामले सामने आए.

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 11506 केस सामने आ चुके हैं और 485 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में 1463, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 43, बिहार में 471, चंडीगढ़ में 88, छत्तीसगढ़ में 43, दिल्ली में 3738 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं.

इसके अलावा गुजरात में 4721, हरियाणा में 360, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 639, झारखंड में 111, कर्नाटक में 589, केरल में 497, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2719, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 149, पुडुचेरी में 8, पंजाब में 480, राजस्थान में 2666, तमिलनाडु में 2526, तेलंगाना में 1039, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 58, उत्तर प्रदेश में 2328 और पश्चमि बंगाल में 795 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Next Story