Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना अपडेट: देश में अब तक कुल 78,586 की मौत, 24 घंटों में देश में कोरोना के 94,372 नए मामले….

कोरोना अपडेट: देश में अब तक कुल 78,586 की मौत, 24 घंटों में देश में कोरोना के 94,372 नए मामले….
X
By NPG News

नईदिल्ली 13 सितम्बर 2020. ‘भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 94,372 नए केस आए हैं, जिसके बाद अब देश में कुल मामले बढ़कर 47 लाख के पार हो गए। वहीं, बीते एक दिन में संक्रमण से होने वाली 1,114 नई मौतें दर्ज की गईं। यह जानकारी रविवार सुबह Ministry of Health के ताजा आंकड़ों में दी गई। साथ ही बताया गया कि अब देश में कुल केस बढ़कर 47,54,357 हो गए हैं। इनमें 9,73,175 एक्टिव केस हैं। वहीं, 37,02,596 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं, जबकि कुल 78,586 मौतें हुई हैं।

शनिवार की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए केस सामने आए थे और कोविड-19 से 1201 लोगों की मौतें हुई हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना के मामलों में सबसे आगे चल रहे महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 24,886 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,15,681 हो गई। सइसके अलावा 393 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,724 हो गई है। साथ ही राज्य में 14,308 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गई। राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.4 प्रतिशत है। अब तक 50.72 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

बता दें कि कोरोना को लेकर लोगों में बढ़ती लापरवाही और बेलगाम होते केसों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सावधान किया है। पीएम मोदी ने लोगों से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि जब तक इसकी दवाई नहीं आ जाती है ढिलाई नहीं बरतें। पीएम मोदी ने कहा, ”जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 12,000 गांवों में निर्मित 1.75 लाख आवासों का लोकार्पण कर 1.75 लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने लाभार्थियों से बात की। लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए पीएम ने कहा, ”जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।’

Next Story