Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना अपडेट : कंटेनमेंट जोन में अब पूरा एरिया नहीं सिर्फ घर ही होगा सील…. मंत्री रविंद्र चौबे बोले- वैसे तो पूरा शहर की करना पड़ जायेगा कंटेनमेंट… आर्थिक गतिविधियां जारी रखना है जरूरी

कोरोना अपडेट : कंटेनमेंट जोन में अब पूरा एरिया नहीं सिर्फ घर ही होगा सील…. मंत्री रविंद्र चौबे बोले- वैसे तो पूरा शहर की करना पड़ जायेगा कंटेनमेंट… आर्थिक गतिविधियां जारी रखना है जरूरी
X
By NPG News

रायपुर 10 अगस्त 2020। कोरोना संक्रमण में कंटेनमेंट जोन के नियम को लेकर बदलाव किया गया है। अब सिर्फ उसी घर को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा। इस बाबत विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पहले कोरोना वायरस मरीज मिलने पर 3 किलोमीटर का दायरा कंटेनमेंट जोन होता था। बाद में उसे संशोधित कर उस सड़क या मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाने लगा। बाद में कॉलोनी और बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन बनाया जाने लगा, लेकिन अब सिर्फ उसी घर को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा।

सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि प्रदेश में अभी काफी पॉजेटिव मरीज हैं। अगर पूर्व निर्धारित मापदंड के अनुरूप अगर कंटेनमेंट जोन बनाया जाता तो पूरे प्रदेश को ही कंटेनमेंट जोन बनाना पड़ जायेगा। मंत्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर बहुत चिंतित है। कोरोना से बचाव के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों का संचालन भी जरूरी है, इसलिए ये बदलाव किया गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में अभी 12 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है, जिनमें से 3000 से ज्यादा मरीज अभी एक्टिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। रायपुर में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2500 से ज्यादा पहुंच गया है। बीते 15 दिनों से रायपुर में हर रोज सभी 28 शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आंकड़ा 4 हजार पार हो चुका है। अब तक 43 मरीज (इनमें दूसरे इलाजों के इलाजरत मरीज भी हैं) अपनी जान गंवा चुके हैं। स्पष्ट है कि पूरा शहर कंटेनमेंट हो चुका है। यही वजह है कि कंटेनमेंट जोन का दायरा सिकुड़ते हुए एक घर तक सीमित कर दिया गया है।

Next Story